पिता के साथ ऑटो में सवार होकर कॉलेज पहुंचीं Miss india रनर-अप का खिताब जीतने वाली Manya singh, देखें तस्वीरें
कहते हैं हुनर किसी अमीरी- गरीबी को नहीं देखता. इस बात को सच साबित किया है, हाल ही में मिस इंडिया 2020 के रन-अप का खिताब जीतने वाली मान्या सिंह ने. मान्या के पिता एक रिक्शा ड्राइवर है.इसके बाद भी मान्या ने कड़ी मेहनत की और खुद को इस काबिल बनाया कि वो अपने पिता का सिर गर्व से उंचा कर सकें. यही वजह है कि आज पूरा देश मान्या की मिसाल दे रहा है.
इस वाक्या के बाद मान्या ने सोच लिया था कि मिस इंडिया बनने के लिए उन्हें दिन-रात एक भी करना पड़े तो वो करेंगी. लेकिन अपना सपना सच करके ही रहेंगी.
वहीं मान्या ने वहां मौजूद सभी छात्रों से कहा कि, सभी को सपने देखने चाहिए ताकि उन्हें सच करने की हिम्मत हमें मिल सके. मान्या का मानना है कि सपने देखेंगे तभी तो सच होंगे
उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वो मिस इंडिया में हिस्सा लेने के लिए गई थी.लेकिन वहीं गेटमेन ने उन्हें अंदर तक भी नहीं जाने दिया. और गेट से वापस लौटा दिया.
मान्या के पिता की मानें तो उनकी बेटी ने इस खिताब को जीतने के लिए पढ़ाई, घर का काम, जिम सब एक-साथ ही किया है. और कभी कभी तो इतनी मेहनत करके उसके हाथों पर छाले भी हो जाते थे.
मान्या ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए दिन-रात मेहनत की है. 10 वीं के बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई मुंबई में ही आकर पूरी की.
बता दें कि मान्या के पिता एक रिक्शा ड्राइवर है. जोकि कॉलेज के बाहर एक रिक्शा रैली में शामिल हुए थे.
कॉलेज में मान्या का शानदार स्वागत किया गया. कॉलेज के टीचर ने उनकी आरती की और ढेरों आशीर्वाद दिए.
इस दौरान मान्या भी उस रिक्शा में बैठी जो उसके पिता चला रहे थे. मान्या के साथ उनकी मां भी इस मौके पर मौजूद रही.
मिस इंडिया 2020 के रनर-अप का खिताब जीतने के बाद मान्या सिंह मंगलवार को अपने कॉलेज पहुंची, जो कांदिवली में स्थित है.