बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मीरा राजपूत (Mira Rajput) की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद है. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होती रहती हैं. शाहिद कपूर ने साल 2015 में मीरा राजपूत से शादी की थी, जिसके बाद दोनों एक बेटी और एक बेटे के माता-पिता बन चुके हैं. वहीं, एक इंटरव्यू में मीरा राजपूत ने शाहिद को लेकर कई खुलासे किए और मीरा ने बताया कि आखिर उन्हें शाहिद से पहले कब प्यार हुआ.
मीरा ने बताया, 'आईफा अवॉर्ड के वक्त शाहिद को 3 दिनों के लिए स्पेन जाना पड़ा था. उस वक्त उन्हें एहसास हुआ कि शाहिद के बिना रहना उनके लिए मुमकिन नहीं है'. मीरा ने बताया, 'उस दौरान मैं लगातार शाहिद से वापस आने के लिए कह रही थी. वो 3 दिन मेरे लिए बहुत मुश्किल थे.' इतना ही नहीं मीरा ने ये भी बताया कि जब वो प्रग्नेंट थी उस वक्त हमें फील हुआ कि हम दोनों एक-दूसरे के लिए कितने जरूरी हैं. मीरा कपूर ने अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात की और कहा, 'हम दोनों के पैरेंट्स ने हमारा रिश्ता करवाया, लेकिन जब हम पहली बार मिले तब 7 घंटों तक लगातार बातें करते रहे.'
आपको बता दें कि मीरा राजपूत और शाहिद कपूर की शादी काफी चर्चा में रही थी, जिसका सबसे बड़ा कारण था उनकी उम्र में फासला. जब दोनों की शादी हुई तब शाहिद 34 साल के और मीरा 21 साल की थीं.
यह भी पढ़ेंः Katrina Kaif के ये हैं 5 मेकअप सीक्रेट्स, देंगे एकदम परफेक्ट लुक