80-90 के दशक में जिन अभिनेत्रियों का बोलबाला था उनमें मीनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Seshadri) और मंदाकिनी (Mandakini) का नाम भी शामिल था. दोनों बहुत तेज़ी से ऊपर गईं लेकिन ये उतनी ही तेज़ी से बॉलीवुड से दूर भी हो गई थीं. 17 साल की उम्र में मिस इंडिया कॉन्टेस्ट जीतने के बाद मीनाक्षी ने 1983 में आई फिल्म 'हीरो' से फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने मेरी जंग, शहंशाह, घायल, घर हो तो ऐसा, दामिनी और घटक जैसी फिल्मों में काम कर अपनी पहचान बनाई. मीनाक्षी ने अपने करियर में राज कुमार संतोषी की कई फिल्मों में काम किया.




मीडिया रिपोर्ट्स में मुताबिक, राजकुमार संतोषी ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया लेकिन मीनाक्षी ने उन्हें इस प्रपोज़ल को ठुकरा दिया. इसके बाद संतोषी ने उन्हें फिल्म दामिनी से बाहर कर दिया.मीनाक्षी ने इसकी शिकायत फिल्म एसोसिएशन से की तो उन्हें फिल्म में वापस लिया गया. इस पूरे घटनाक्रम से मीनाक्षी को बहुत बड़ा धक्का लगा और उन्होंने अचानक न्यूयॉर्क में रहने वाले इंवेस्टमेंट बैंकर हरीश मैसूर से शादी कर इंडिया और बॉलीवुड दोनों छोड़ दिया. 





अब बात करें मंदाकिनी की तो उन्होंने 1985 में आई फिल्म राम तेरी गंगा मैली में काम कर जबरदस्त सफलता पाई थी. इसके बाद मंदाकिनी ने डांस डांस और प्यार करके देखो जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन इसके बाद मंदाकिनी की अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के साथ एक फोटो सामने आई और सब कुछ बदल गया. कहा गया कि मंदाकिनी का दाउद से अफेयर है और वह उनकी फिल्मों में पैसा भी लगा रहे हैं.




दाउद से कनेक्शन का खामियाजा मंदाकिनी को भुगतना पड़ा और वह काफी विवादों में आ गईं. 1990 में उन्होंने एक पूर्व बोद्ध भिक्षु डॉक्टर काग्युर रिनपोचे ठाकुर से शादी कर ली थी और बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था. मंदाकिनी अब एक बेटे और एक बेटी की मां हैं.