एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक थीं. मीनाक्षी ने अपने दौर की एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. इन फिल्मों में घायल, शहंशाह, हीरो, घातक और दामिनी आदि शामिल हैं. आपको बता दें कि मीनाक्षी की खूबसूरती कुछ ऐसी थी कि उस दौर में उनके कई दीवाने थे.


इनमें में से एक फिल्मकार राजकुमार संतोषी भी थे. कहते हैं कि राजकुमार संतोषी एक्ट्रेस मीनाक्षी पर लट्टू थे और उनसे किसी भी कीमत पर शादी करना चाहते थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजकुमार संतोषी ने एक्ट्रेस को शादी के लिए प्रपोज भी किया था लेकिन एक्ट्रेस ने साफ मना कर दिया था. 


इसका नतीजा ये हुआ कि राजकुमार संतोषी ने अपनी फिल्म ‘दामिनी’ से मीनाक्षी को बाहर कर दिया था. खबरों की मानें तो मीनाक्षी ने इस घटना की शिकायत सिने एसोसिएशन से कर दी थी. नतीजा ये हुआ कि राजकुमार को न चाहते हुए भी मीनाक्षी को वापस फिल्म ‘दामिनी’ में लेना पड़ा. फिल्म रिलीज हुई और इसमें मीनाक्षी की एक्टिंग की जबरदस्त तारीफ हुई. आपको बता दें कि यह फिल्म मीनाक्षी के पूरे करियर में मील का पत्थर साबित हुई थी. 




वहीं,अपने करियर के पीक पर अमेरिका में रहने वाले इन्वेस्टमेंट बैंकर हरीश मैसूर से शादी कर मीनाक्षी ने सबको चौंका दिया था. बताते चलें कि मीनाक्षी ने फिल्म इंडस्ट्री को शादी के बाद अलविदा कह दिया था और अब वो अमेरिका में रहती हैं.