90 के दशक की कई अभिनेत्रियां बड़े पर्दे पर अपना जलवा बिखेरती नजर आई थीं. इनमें से एक मीनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Seshadri) भी थीं. घायल (Ghayal), दामिनी (Damini) समेत कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं मीनाक्षी अब फिल्मी दुनिया से दूर हैं लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. मीनाक्षी अक्सर अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.


हाल ही में उन्होंने अपने नए लुक की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इस फोटो में मीनाक्षी को पहली नजर में पहचानना मुश्किल हो रहा है. वह बिल्कुल बदली हुई दिखाई दे रही हैं. नो मेकअप लुक में मीनाक्षी ने चश्मा लगाया हुआ है और उनका हेयर स्टाइल भी शॉर्ट नजर आ रहा है. उनका ये लुक देख फैंस हैरान रह गए और पूछा- क्या ये आप हैं? एक अन्य फैन ने कहा, ये आपका हाल क्या हुआ?






आपको बता दें कि मीनाक्षी का नाम 90 के दशक की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार किया जाता था. वह टॉप एक्ट्रेस हुआ करती थीं लेकिन तभी उन्होंने बैंकर हरीश मैसूर से शादी कर फिल्म इंडस्ट्री को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया और अमेरिका में सैटल हो गईं.




मीनाक्षी अब दो बच्चों की मां बन चुकी हैं. वह फैमिली लाइफ में खुश हैं. फिल्मों से दूरी बनाकर मीनाक्षी अपनी जिंदगी में खुश हैं. वह टेक्सास में रहकर क्लासिकल डांस की क्लासेस चलाती हैं.




मीनाक्षी 58 साल की हो चुकी हैं लेकिन वो अभी भी बेहद फिट हैं. फिटनेस बरकरार रखने के लिए वह क्लासिकल डांस तो करती ही हैं. इसके अलावा योगा भी उनकी दिनचर्या में शामिल है.   


Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: मेकर्स को नहीं मिल पा रही नई दया बेन, Divyanka Tripathi ने भी इस वजह से ठुकरा दिया था ऑफर!


Bhabiji Ghar Par Hain: जब अंगूरी भाभी के रोल में देख Shilpa Shinde ने कह दिया था 'कॉपीकैट' तो Shubhangi Atre ने दिया था ऐसा जोरदार जवाब!