Meena Kumari Pakezaah Film: हिंदी सिनेमा जगत की लीजेंड एक्ट्रेस मीना कुमारी (Meena Kumari) की फिल्म 'पाकीजा' ने लाखों लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई थी. फिल्म की रिलीज को 50 साल से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन आज भी इसे बॉलीवुड की उन फिल्मों में गिना जाता है जो आइकॉनिक रही हैं. 'पाकीजा' की कहानी ने जितना दर्शकों को लुभाया था उतनी ही फिल्म के बनने की कहानी भी मजेदार है. 'पाकीजा' को बनने में एक दो नहीं बल्कि 14 साल का टाइम लगा था. जी हां... पूरे 14 साल में जाकर यह आइकॉनिक फिल्म तैयार हो पाई थी. 


पाकीजा फिल्म लीजेंड एक्ट्रेस मीना कुमारी (Meena Kumari) के करियर में एक बार फिर से जान भरने के लिए बनाई जा रही थी. फिल्म पाकीजा के डायरेक्टर कमाल अमरोही और मीना कुमारी (Meena Kumari Husband) के पति ने अपनी पत्नी के लिए फिल्म की शुरुआत की थी. फिल्म में मीना कुमारी (Meena Kumari) के साथ कमाल ने धर्मेंद्र (Dharmendra) को लिया था. फिल्म के दौरान ही ऐसी अफवाहें उड़ी कि मीना कुमारी और धर्मेंद्र (Meena Kumari and Dharmendra) एक-दूसरे से प्यार करने लगे हैं, जिसके बाद कमाल ने धर्मेंद्र को फिल्म से बाहर कर दिया. मीना कुमारी (Meena Kumari) इस बात से काफी नाराज हो गईं जिसके काऱण फिल्म की शूटिंग बीच में रुक गई. 


पाकीजा (Meena Kumari Last Movie) की शूटिंग जिस दौर में शुरू हुई थी तब ब्लैक एंड व्हाइट फिल्में बनती थीं. फिल्म की शूटिंग रुकने और दोबारा चालू होने में इतना समय लग गया कि कलर फिल्मों का जमाना आ गया. जब दोबारा फिल्म की शूटिंग चालू हुई तो डायरेक्टर कमाल अमरोही (Kamal Amrohi) ने फिल्म से ब्लैंड एंड व्हाइट सीन्स काटकर उनकी जगह कलर्ड सीन शूट करके फिल करे. दोबारा फिल्म की शूटिंग जब चालू हुई तब मीना कुमारी (Meena Kumari) और कमाल का तलाक हो गया. दोनों के तलाक के कारण फिल्म की शूटिंग एक बार फिर से बीच में रोक देनी पड़ी. 


मीना कुमारी (Meena Kumari) और कमाल के अलग होने के बाद फिल्म अधूरी ही रह गई. उस दौरान सुनील दत्त (Sunil Dutt) और नरगिस (Nargis) ने दोनों को समझाया कि फिल्म को पूरा करके इसे दुनिया के सामने जरूर लाना चाहिए. जब तीसरी बार फिल्म की शूटिंग शुरू हुई तब तक मीना कुमारी (Meena Kumari) काफी बीमार रहने लगी थीं. फिल्म पाकीजा का फेमस ट्रेन वाले सीन जब राजकुमार (Raj kumar) कागज पर लिखते हैं, आपके पैर देखे, बेहद हसीन हैं, इन्हें जमीन पर मत रखिएगा, मैले हो जाएंगे... में मीना कुमारी (Meena Kumari) को सोते हुए दिखाया गया है, तब उसमें एक्ट्रेस नहीं बल्कि उनकी डबल रोल को शूट किया गया था. जी हां...इसी तरह से डांस सीन्स में भी मीना कुमारी (Meena kumari) की बॉडी डबल का इस्तेमाल किया गया था. 


फिल्म पाकीजा की रिलीज के दो महीने के बाद ही मीना कुमारी (Meena Kumari Death) का निधन हो गया था. मीना कुमारी (Meena Kumari Last Film) के निधन के बाद पाकीजा को दर्शकों ने इतना प्यार दिया कि वह हिंदी सिनेमा जगत की आईकॉनिक फिल्म बन गई.   


Rupali Ashwin Love Story: फिल्मी है 'अनुपमा' की लव स्टोरी, Rupali Ganguly से शादी के लिए विदेश की नौकरी छोड़ आए थे पति 


Watch: हिंदी बोलने से क्यों बचती है Rashmika Mandanna, इस वजह से मीडिया के सामने चुप्पी साधे रखती हैं एक्ट्रेस