बिग बॉस 10 के विनर(Bigg Boss 10 Winner) तो आपको याद ही होंगे. जी हां….सही पहचाना आपने मनवीर गुर्जर(Manveer Gurjar). जिन्होंने बहुत ही शानदार खेल खेलते हुए इस शो की ट्रॉफी अपने नाम की थी. इन दिनों मनवीर गुर्जर की एक वीडियो सामने आई है जिसमें वो खेतों में फावड़ा चलाते हुए नज़र आ रहे हैं. 


इंस्टा पर मनवीर ने शेयर किया है वीडियो


इस वीडियो को मनवीर गुर्जर ने अपने इंस्टा अकाउंट से शेयर किया है. जिसमें वो खेतों में जी तोड़ मेहनत करते नज़र आ रहे हैं. वो फावड़ा लेकर खेतों में मेड बनाने में जुटे हुए हैं. नीली टी शर्ट और नीली ट्रैक पेंट पहने मनवीर वीडियो में खूब मेहनत कर रहे हैं. 






इस वीडियो के कैप्शन में मनवीर ने लिखा है - ‘जड़ें’ और ये एक शब्द काफी कुछ कह रहा है. वहीं आपको बता दें कि मनवीर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. इसके अलावा वो सुर्खियों में भी किसी ना किसी कारण से बने रहते हैं. 


बिग बॉस के बाद काम्या पंजाबी से जुड़ा चुका है नाम


बिग बॉस जीतने के बाद मनवीर गुर्जर का नाम काम्या पंजाबी के साथ जुड़ा था. लेकिन काम्या ने खुद सामने आकर इन सभी बातों को अफवाह करार दिया था. वहीं बिग बॉस के बाद मनवीर की शादी का एक वीडियो भी खूब वायरल हुआ था। जिस पर मनवीर ने खुद यह कबूल किया था कि उनकी शादी हो चुकी है और पत्नी उन्हें छोड़कर जा भी चुकी है। उन्होंने कहा था - "मैंने कभी शादी को छुपाया नहीं, साल 2014 में फैमिली और कुछ इमोशनल रीजन की वजह से शादी हुई थी। लेकिन 4-5 महीने बाद ही उनकी (पत्नी) तरफ से रिलेशन खराब हुए और हम अलग हो गए।"  मनवीर की एक विविशा नाम की बेटी भी है।


इन दिनों टेलीकास्ट हो रहा है बिग बॉस का 14वां सीज़न


इस वक्त कलर्स चैनल पर बिग बॉस 14 टेलीकास्ट हो रहा है. जिसमें भी खूब धमाल देखने को मिल रहा है. इस वक्त वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर अली गोनी की घर में एंट्री हो चुकी है. और इस हफ्ते जैस्मिन भसीन को घर का कैप्टन बनाया गया है.