जाने-माने भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी के घर खुशियां आई हैं. वह 30 दिसंबर को दोबारा पिता बन गए हैं. उनके घर बेटी का जन्म हुआ है. नए साल से ठीक पहले बेटी के जन्म से मनोज बेहद खुश हैं. उन्होंने परिवार को लेकर एक इंटरव्यू में कई सारी बातें भी शेयर की हैं.
मनोज ने कहा, मेरी बिटिया रानी 30 दिसंबर को जन्मी, नए साल के लिए इससे अच्छी शुरुआत और क्या हो सकती थी, यह समय मेरे लिए बुरी स्थिति में भी तब्दील हो सकता था. जब मैंने अपनी पहली पत्नी से तलाक लिया था तो सोचा था कभी तलाक नहीं लूंगा. लेकिन फिर सुरभि (मनोज की दूसरी पत्नी)मेरी ज़िंदगी में आईं. मैं उनसे शादी नहीं करना चाहता था लेकिन मेरी बेटी रहिति ने मुझे दोबारा शादी करने के लिए मनाया. रहिति मेरी और रानी की बेटी है. मैं रहिति को उसकी मैच्योरिटी के लिए धन्यवाद कहना चाहूंगा. वह इस समय सबसे ज्यादा खुश है क्योंकि उसे छोटी बहन मिल गई है.
मनोज ने इंटरव्यू में अपनी पहली पत्नी रानी के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, 'अलग होने के बाद रानी चाहतीं तो मेरी ज़िंदगी नर्क बना सकती थीं लेकिन उन्होंने बहुत मैच्योरिटी दिखाई.आपको जानकर हैरानी होगी कि मेरी पूर्व सासू मां मुझे बेटी के जन्म की बधाई देने वालों में सबसे पहले नंबर पर थीं. इस खुशी के मौके पर मेरी पहली पत्नी और मेरी दूसरी पत्नी के परिवार एक हो गए हैं. मेरी बेटी रहिति अपनी छोटी बहन का नाम रखेगी. यह बहुत खूबसूरत समय है. सब कुछ कभी भी टूट सकता था लेकिन सब कामयाब है, मेरी ज़िंदगी में मौजूद लोगों को इसके लिए धन्यवाद कहूंगा. आपको बता दें कि मनोज ने पहली पत्नी रानी से 2012 में तलाक ले लिया था. इसके बाद अप्रैल, 2020 में उन्होंने सुरभि से शादी कर ली जो कि सिंगर हैं.