नवरात्रि का मौका है और कई जगहों पर महामारी का ध्यान रखते हुए डिजिटल रामलीला का मंचन किया जा रहा है. ऐसी ही एक रामलीला अयोध्या में भी हो रही है जिसमें कई जानी मानी शख्सियत हिस्सा ले रही हैं. कई नेता, अभिनेता इस रामलीला से जुड़े हैं जो दर्शकों का मनोरंजन व मार्गदर्शन दोनों ही कर रहे हैं. इसी रामलीला में मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) अंगद बने हैं जो अब अपनी एक भूल के कारण सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. मामला थोड़ा हास्यास्पद भी है.

इस वजह से हुए ट्रोल

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें मनोज तिवारी अपने डायलॉग में अंग्रेज़ी शब्द का इस्तेमाल करते हैं. उनका ये संवाद रावण बने शाहबाज़ खान के साथ हो रहा है लेकिन डायलॉग की शुरुआत में उन्हें ‘एक सेकेंड-एक सेकेंड’ कहते हुए देखा जा सकता है. इसी के चलते उनका काफी मज़ाक बनाया जा रहा है तो वही उन्हे ट्रोल भी किया जाने लगा है. सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो वायरल हो चुका है. 

शुक्रवार को प्रसारित हुए एपिसोड में ये संवाद दिखाया गया जिसके लिए मनोज तिवारी को ट्रोल किया जा रहा है. वहीं अब इस वीडियो के सामने आते ही इस पर मज़ेदार मीम्स भी बनने शुरु हो गए हैं. 

रामलीला का हो रहा है ऑनलाइन प्रसारण

आपको बता दें कि कोविड 19 की वजह से इस रामलीला का ऑनलाइन प्रसारण किया जा रहा है. सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि अंग्रेज़ी,भोजपुरी, तमिल, तेलुगू, कन्‍नड़, मराठी, पंजाबी, उर्दू, राजस्‍थानी, हरियाणवी, बांग्‍ला समेत कुल 14 भाषाओं में इसका प्रसारण बड़े पैमाने पर किया जा रहा है.  जिसमें कई राजनेता अहम किरदार निभा रहे हैं. शाहबाज़ खान जहां रावण के रोल में हैं तो वहीं अंगद के किरदार को मनोज तिवारी निभा रहे हैं. वहीं गोरखपुर से सांसद रवि किशन भरत, विंदु दारा सिंह हनुमान, असरानी नारद मुनि व राकेश बेदी विभीषण के किरदार में नज़र आ रहे हैं.