सुपरस्टार शाहरुख खान का स्टारडम किसी से छिपा नहीं है. शाहरुख के फैन्स लगातार उनसे अगली फिल्म के बारे में पूछ रहे हैं, लेकिन अभी तक उनकी तरफ से कोई बड़ी घोषणा नहीं हुई है. इस बीच एक्टर मनोज बाजपेयी ने शाहरुख से जुड़ा एक किस्सा सुनाया है. वैसे भी शाहरुख और मनोज बाजपेयी दोस्ती कोई नई नहीं है. दोनों साथ में बेर्री जॉन्स के थिएटर में दिल्ली साथ नाटक किया करते थे.

बाद में दोनों ने मुंबई का रुख किया. इस बीच शाहरुख खान का करियर ग्राफ देखते ही देखते आसमान को छूता गया, वहीं मनोज ने भी अपनी एक्टिंग से फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग लकीर खींची. मनोज ने अपने थिएटर के दिनों को याद करते हुए फिल्मी बीट से कहा, 'वह अकेले ऐसे थे जो मारुति वैन से आते थे. वह पहले ऐसे शख्स थे जो मुझे दिल्ली ताज लेकर गए थे. हम बहुत जवान थे. वह कुछ समय के लिए थिएटर ग्रुप का हिस्सा रहे थे.'

मनोज वाजपेयी ने आगे कहा, 'हम सिगरेट, बीड़ी शेयर करते थे जो भी हम अफोर्ड कर सकते थे. वह एकदम चार्मर थे, हमारे साथ की लड़कियों में वह बहुत पॉपुलर भी थे. उनके पास शब्दों का अपना ही तरीका था.' शाहरुख खान और मनोज बाजपेयी ने फिल्म वीर-ज़ारा में साथ काम किया है. दोनों की एक्टिंग को फिल्म में काफी पसंद किया गया था. फिल्म में प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी भी नजर आई थीं.

2018 में जब मनोज बाजपेयी से एक बार शाहरुख, सलमान, आमिर में से किसी एक खान को चुनने के लिए कहा गया था तो मनोज ने बिना कुछ सोचे समझे शाहरुख का नाम लिया था. उन्होंने कहा था कि वह शाहरुख को दिल्ली के दिनों से जानते हैं. उनकी सफलता के लिए प्रशंसा तो बनती ही है. जब मैं उनके घर की तरफ देखता हूं तो मुझे बहुत गर्व महसूस होता है.'

ये भी पढ़ें-

ब्रेकअप के बाद Ranbir Kapoor घंटों पार्क में बैठा करते थे, Deepika Padukone से दूर रहने का निकाला था ये तरीका

प्रियंका चोपड़ा की रेड ड्रेस ने जीता फैन्स का दिल, एक्ट्रेस ने मैनेजर अंजुला को यूं किया बर्थडे विश