बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) अपनी आने वाली वेब सीरीज़ ‘द फैमिली मैन 2’ के लिए तैयार हैं. मनोज बाजपेयी की आने वाली वेब सीरीज 4 जून को रिलीज होने वाली है. इसके अलावा ऐसी कई दिलचस्प परियोजनाएं उनके पास हैं जो आने वाले दिनों में दिखाई देगा. ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मनोज बाजपेयी ने बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन (Roshan Roshan) की डेब्यू वेब सीरीज से काम करने से इंकार कर दिया हैं. जिसके बाद उनके फैन्स को एक बड़ा झटका लगा है.
जाहिर तौर पर ऋतिक को डिज़्नी+ हॉटस्टार की वेब सीरीज़ के लिए साइन किया गया है. यह ‘द नाइट मैनेजर’ का इंडियन रीमेक है. इस वेब सीरीज में ऋतिक रोशन जोनाथन पाइन का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे. हालिया रिपोर्टों के अनुसार, मनोज को ह्यूग लॉरी के रिचर्ड रोपर का किरदार निभाने के लिए संपर्क किया गया था. लेकिन अफसोस की बात है कि वो इस किरदार को निभाने के लिए राजी नहीं हुए. इस किरदार के बारे में मनोज बाजपेयी ने बताया कि, ‘डेट्स न होने के कारण वह ऋतिक रोशन की डेब्यू वेब सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.’
महामारी के कारण मनोज द्वारा साइन किए गए प्रोजेक्ट्स में पहले से ही देरी हो रही है. आने समय में उन्हें सबसे पहले इन कमिटमेंट्स को पूरा करना होगा. आपको बता दें, मनोज इन दिनों उत्तराखंड में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, जिसके बाद वह आने वाले प्रोजेक्टस को लेकर काम करेंगे.