इस दिवाली पर मनोज बाजपेयी- दिलजीत दोसांझ करने आ रहे है दर्शकों का मनोरंजन, कॉमेडी से भरपूर है ‘Suraj Pe Mangal Bhari' का Trailer
दिलजीत दोसांझ, मनोज बाजपेयी, अन्नू कपूर और फातिमा सना शेख की फिल्म 'सूरज पे मंगल भारी' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है.

दिलजीत दोसांझ, मनोज बाजपेयी और फातिमा शेख दीवाली के खास मौके पर फिल्म सूरज पर मंगल भारी लेकर आ रहे हैं. ये एक फैमिली ड्रामा फिल्म होने वाली है जिसका मजेदार ट्रेलर भी अब रिलीज कर दिया गया है. अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ज्यादातर इंटेंस किरदार निभाने वाले मनोज बाजपेयी डिटेक्टिव बनकर अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को खूब हंसाने वाले हैं.
आपको बता दें, सूरज पे मंगल भारी फिल्म में दिलजीत सूरज सिंह ढिल्लो का किरदार निभा रहे हैं जो अपने लिए एक सुंदर, सुशील और संस्कारी लड़की की तलाश में हैं. सूरज अपने पिता की डेरी संभालते हैं जिन्हें हर बार ठुकरा दिया जाता है. वहीं दूसरी तरफ मनोज बाजपेयी डिटेक्टिव मधू मंगल के किरदार में हैं जो लगातार सूरज पर नजर रखकर उनके रिश्ते तुड़वा रहे हैं.
इस बात की खबर मिलते ही सूरज, मंगल से बदला लेने के लिए उनकी बहन के साथ प्यार का ड्रामा शुरू कर देते हैं. फिल्म में मंगल की बहन का किरदार फातिमा शेख निभा रही हैं. आपको बता दें, सूरज पे मंगल भारी फिल्म 1995 के बॉम्बे में सेट की गयी है, निर्देशक ने उस वक्त के बॉम्बे शहर को बखूबी से परदे पर उतारा है.
View this post on Instagram
फिल्म में 90 के दशक की कारों से लेकर बैकग्राउंड म्यूजिक तक जो 90 के दशक की हिंदी फिल्मों का ट्रेडमार्क रही है उसकी याद दिलाएगी. फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज द्वारा किया गया है और यह दिवाली के आसपास रिलीज हो सकती है. फिल्म पर फैंस के आए रिएक्शन को देखकर कहा जा सकता है कि लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























