मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर बॉलिवुड के चर्चित कपल हैं. हालांकि ये दोनों सार्वजनिक रूप से तो कम ही साथ आते हैं लेकिन सोशल मीडिया पर इनकी साथ में फोटो अक्सर वायरल होती रहती हैं.
मलाइका सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं वे नियमित रूप से अपनी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. मलाइका ऐसे तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं जो कि अर्जुन कपूर द्वारा खींची गईं होती हैं.
रविवार को ही मलाइका ने एक फोटो शेयर की गई है जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है. शेयर करने के पांच घंटे के भीतर ही इसे डेढ़ लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
खास बात यह है कि इस फोटो में मलाइका अपना चेहरा छिपा रही हैं. फोटो में मलाइका ने ब्लू कलर का नाइटसूट पहना हुआ है और बालों को बन में बांधा हुआ है.
इस फोटो के साथ मलाइका ने एक कैप्शन भी लिखा है. वह लिखती हैं, “बेबी, तुम मुझे शर्माने पर मजबूर करते हो.” कैप्शन से यह समझना मुश्किल नहीं है कि इस फोटो के पीछे अर्जुन कपूर हैं.
बता दें मलाइका और अर्जुन पिछले कुछ समय रिलेशनशिप में हैं. दोनों को कई बार साथ देखा गया है. हाल ही में मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर की फिल्म की शूटिंग के सेट पर मिलने पहुंची थीं.
यह भी पढ़ें: