अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा अपने आप को फिट रखने के लिए कई एक्सरसाइज के साथ-साथ योगा करना कभी नहीं भूलती हैं. वो आए दिन सोशल मीडिया पर अपने योगा पोज़ की फोटो शेयर करती दिखाई देती हैं और अपने फैंस को भी फिट रहने के लिए कहती हैं. मलाइका सोशल मीडिया पर जमकर एक्टिव रहती हैं. वो लगातार योगा की फोटो शेयर करती दिखाई देती हैं. आपको बता दें, मलाइका अरोड़ा ने कुछ दिनों पहले कोरोना वायरस की वैक्सीन ली है. उन्होंने कोरोना वैक्सीन को लेते हुए फोटो शेयर की थी.






सोशल मीडिया पर हाल ही में मलाइका अरोड़ा से जुड़ा एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो ग्लैमरस अंदाज में डांस करती दिखाई दे रही हैं. मलाइका का ये वीडियो उनके बर्थडे का है जिसमें वो झूमकर डांस करते दिखाई दे रही हैं. मलाइका अरोड़ा का ये डांस वीडियो पुराना है, लेकिन खूब वायरल हो रहा है. मलाइका के इस वीडियो में उनके डांस स्टेप के साथ-साथ उनका अंदाज और एक्सप्रेशन भी देखने लायक है. मलाइका अरोड़ा के इस वीडियो पर फैन्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं. साथ ही ये वीडियो सभी का फेवरेट भी बन गया है.


पूरे देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. बॉलीवुड में मलाइका अरोड़ा खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं. मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस और स्टाइल को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई कोई भी फोटो और वीडियो वायरल हो जाती है.