सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो आपके और आपके स्टार्स के बीच की खिड़की है. जिसमें से झांककर अपने फेवरेट सेलेब्स के बारे में थोड़ा और करीब से जाना जा सकता है. आपके फेवरेट सेलेब्स ने आज दिन भर क्या-क्या किया? क्या वो वर्क आउट के लिए गए या फिर संडे केवल रिलैक्स करने में बिता दिया. अक्सर फैंस ये जानने के लिए काफी उत्सुक होते हैं और इन तमाम सवालों का जवाब आपको यहां मिलेगा, जहां हम आपको दिखाएंगे बॉलीवुड स्टार्स की दिनभर की एक्टिविटी. 


सबसे पहले बात मलाइका की, जो आज बांद्रा में अपने पैरेंट्स के घर पर स्पॉट हुईं. जहां वो बेटे अरहान के साथ पहुंची थीं. मलाइका आज अपने लुक को लेकर सबसे ज्यादा छाई रहीं. डीप फ्रंट और बैकलेस मैक्सी आउटफिट में मलाइका कमाल दिखीं.



इसके अलावा मलाइका आज इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव दिखीं और उन्होंने समंदर किनारे योगा पोज देते हुए एक थ्रोबैक फोटो शेयर की. जिसके कैप्शन में एक स्ट्रॉन्ग मैसेज भी था.






सोनू सूद हमेशा की तरह लोगों की मदद करते हुए दिखे. उनके अंधेरी के लोखंडवाला स्थित घर पर लोग उम्मीद लेकर पहुंचे और सोनू ने सभी की फरियाद सुनी.


 


 वहीं दीपिका और रणवीर सिंह आज एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. जहां हर पल रणवीर दीपिका का हाथ थामे हुए नजर आए. दोनों जल्द ही फिल्म 83 में साथ स्क्रीन पर फिर नजर आएंगे.



मौनी रॉय ने भी इंस्टाग्राम पर अपने शानदार लुक की झलक दिखाई. एक्ट्रेस आज काफी डिफरेंट लुक में दिखीं.






उर्वशी रौतेला ने आज इंस्टाग्राम पर हाल ही में रिलीज सुपरहिट गाने Versace Baby की मेकिंग वीडियो फैंस के साथ शेयर की. ये गाना अभी भी यूट्यूब पर धमाल मचाए हुए हैं. 






एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह बांद्रा स्थित अपने घर के बाहर जिम लुक में स्पॉट हुई. 




एक्टर गुरमीत चौधरी और उनकी पत्नी देबीना आज घर का जरूरी सामान खरीदने के फूड हॉल पहुंचे.



सनी लियोन ने आज ड्रेसअप वीडियो शेयर की. जिसमें उनकी टीम उन्हें किस तरह तैयार करती है इसकी झलका उन्होंने दिखाई.






अनिल कपूर ने आज ये तस्वीर शेयर कर एक बार फिर बता दिया कि वो किसी से कम नहीं है और आज भी हर कोई उनके आगे पानी कम है.






टाइगर श्रॉफ को इंडस्ट्री में सात साल पूरे हुए हैं और टाइगर ने अपनी पहली फिल्म हीरोपंती की वीडियो शेयर की और फैंस के इतने लव और सपोर्ट के लिए थैंक्यू भी कहा.






टाइगर के साथ-साथ कृति सेनन ने भी इंडस्ट्री में सात साल पूरे किए. लिहाजा उन्होने भी इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी वीडियो शेयर की. 






तापसी पन्नू Vogue के कवर पेज पर नजर आई हैं. जिसकी तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की. जिसमें उनका काफी अलग अंदाज देखने को मिला. 






ये भी पढ़ेंः अमेरिकन हसीना के बदन पर चिपकी इटली की मधुमक्खियां, Angelina Jolie के इस फोटोशूट को देख अटकी लोगों की सांसें!