नया साल मनाने के बाद अब जमकर वर्कआउट कर रही हैं Malaika Arora, तस्वीर में देखिए सबूत
एबीपी न्यूज़ | 08 Jan 2021 10:10 PM (IST)
हाल ही में मलाइका अपना नया साल गोवा में मनाकर लौटी हैं. वह 2020 के अंत में ही अर्जुन कपूर के साथ गोवा चली गई थीं और 2021 का पहला हफ्ता उन्होंने वहीं गुजारा.
47 साल की मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस का इतना ध्यान रखती हैं कि उन्हें फिट देखकर यंग एक्ट्रेसेस हैरत में पड़ जाएं. हाल ही में मलाइका की जिम ट्रेनर नम्रता पुरोहित ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें एक्ट्रेस पिलाटे सेशन सिर के बल उल्टे होकर एक्सरसाइज करती नज़र आ रही हैं. मलाइका का एक पैर हवा में है तो एक पैर से उन्होंने 90 डिग्री का एंगल बनाया हुआ है. देखने में ये एक्सरसाइज काफी कठिन लग रही है लेकिन मलाइका के इस डेडिकेशन को देखकर फैन्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. हाल ही में मलाइका अपना नया साल गोवा में मनाकर लौटी हैं. वह 2020 के अंत में ही अर्जुन कपूर के साथ गोवा चली गई थीं और 2021 का पहला हफ्ता उन्होंने वहीं गुजारा. मलाइका ने एक से बढ़कर एक ग्लैमरस फोटो सोशल मीडिया पर अपडेट की और फैन्स को अपने बेहतरीन न्यू ईयर सेलिब्रेशन की झलक दिखाई. दिलचस्प बात ये है कि मलाइका यहां भी वर्कआउट करना नहीं भूलीं. उन्होंने पूल में योगा करते हुए अपने तस्वीरें शेयर की थीं जो कि बेहद वायरल हुई थीं. मलाइका लंबे समय से किसी फिल्म में नज़र नहीं आई हैं. उनका कहना है कि एक्टिंग पर उनका कभी फोकस रहा भी नहीं है.