Malaika Arora Latest Video: मलाइका अरोड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक क्यूट वीडियो शेयर किया है. मलाइका वीडियो में छोटे बच्चों से घिरी हुई दिख रही हैं. मलाइका बच्चों से बातें कर रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटा बच्चा मलाइका के गाल खींचने लगता है. जिसपर मलाइका को बहुत प्यार आता है और वह बच्चे को गले लगा लेती हैं. 

मलाइका अरोड़ा ने लेटेस्ट वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. मलाइका का लेटेस्ट वीडियो इंडियाज बेस्ट डांसर 2 के सेट से हैं. वीडियो में खूबसूरत एक्ट्रेस मलाइका ने गोल्डन बॉडी कॉर्न ड्रेस पहनकर जज की सीट पर बैठी हैं. मलाइका वीडियो में छोटे-छोटे फैंस यानी बच्चों से घिरी हुई हैं. जिसमें वो एक छोटी बच्ची का हाथ थामे बैठी हैं. इतने में एक छोटा बच्चा मलाइका के गाल खींचने लगता है. मलाइका उसे सप्राइज होकर देखती हैं और फिर स्माइल करने लगती हैं. मलाइका भी बच्चे के गाल खींचती हैं. मलाइका इसके बाद बच्चों को ग्रुप हग देती हैं. 

मलाइका ने जो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है उसमें उन्होनें बैकग्राउंड में 'जॉय ऑफ लिटिल थिंग्स' एक अंग्रेजी गाने का इस्तेमाल किया है. मलाइका ने वीडियो के साथ कई हैशटेग इस्तेमाल किए हैं जिसमें इंडियाज बेस्ट डांसर और चिल्ड्रन डे, फन ऑन सेट का इस्तेमाल किया है.  

मलाइका अरोड़ा का बच्चों के लिए यह प्यार सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. मलाइका के फैंस ने उनके पोस्ट पर दिल के इमोजी के साथ ब्यूटीफुल और क्यूट, लवली जैसे कमेंट्स किए हैं. मलाइका अरोड़ा के साथ पहले भी डांस रियलिटी शो के दौरान गाल खींचने वाला वाक्या हो चुका है. जिसपर मलाइका ने बाद में कहा भी था कि वह थोड़ा घबरा गई थीं क्योंकि कोविड का दौर चल रहा है. लेकिन उन्होनें जितना प्यार से किया उसपर मुझे काफी खुशी हुई. लेकिन एक बार के लिए वह डर गई थीं कि उस व्यक्ति ने अपने हाथ सैनेटाइज किए हैं या नहीं. मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस और फैशन सेंस को लेकर भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रहती हैं. मलाइका फैंस के लिए अक्सर अपने लेटेस्ट फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. 

ये भी पढ़ें:

Bigg Boss 15: Salman Khan को देखकर इमोशनल हुए Siddhant Chaturvedi, बिग बॉस के सेट पर जमा मस्ती का रंग 

Pre-Wedding Function: 'कुंडली भाग्य' फेम एक्ट्रेस Shraddha Arya का प्रीवेडिंग सेलिब्रेशन शुरू, गुलाबी रंग के सूट में लगीं बेहद खूबसूरत