बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) कभी बॉलीवुड के सबसे बड़े खानदान में से एक 'खान खानदान' की बहू हुआ करती थीं. उन्होंने सलीम खान के बेटे अरबाज खान से शादी की थी. शादी के कुछ सालों तक तो सबकुछ ठीक चला. दोनों एक बेटे अरहान के पेरेंट्स भी बने लेकिन फिर धीरे-धीरे इनके रिश्तों में खटास आनी शुरू हो गई. आखिरकार 2017 में अरबाज-मलाइका ने अपनी 18 साल पुरानी शादी को तोड़ दिया और हमेशा-हमेशा के लिए अलग हो गए.

Continues below advertisement

तलाक के वक्त बेटे अरहान की उम्र 16 साल थी. उसकी कस्टडी भी मलाइका को सौंपी गई और अरबाज ने इस पर कोई आपत्ति दर्ज नहीं की. एक इंटरव्यू में मलाइका ने बताया था कि तलाक पर उनके बेटे ने क्या रिएक्शन दिया था. मलाइका ने कहा था, 'बेटे ने मुझसे सिर्फ इतना कहा था कि आपको खुश देखकर मैं खुश हूं मां.'

Continues below advertisement

वहीं अरबाज ने बेटे के बारे में कहा था कि उन्हें अरहान को अलग से बैठाकर ये समझाने की जरूरत नहीं पड़ी कि वो और मलाइका अलग होने जा रहे हैं. अपनी उम्र के मुताबिक वह इतना समझदार हो चुका था कि उसे घर में क्या चल रहा है, ये बात अच्छे से समझ आ रही थी. तलाक के बाद भले ही अरहान मलाइका के साथ रहता है लेकिन अरबाज उसे अपनी कमी महसूस नहीं होने देते. वह उससे समय-समय पर मिलते रहते हैं. कुछ समय पहले अरहान के 18वें जन्मदिन को भी मलाइका-अरबाज ने धूमधाम से मनाया था.