डांस रियलिटी शो सुपर डांस चैप्टर 4 ने देशभर के कई प्रतिभाशाली डांसर्स को एक मंच दिया है. शो को शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर, और अनुराग बसु के जरिए जज किया गया है. लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शो की शूटिंग को देश में COVID-19 संकट के कारण कुछ दिनों के लिए बंद कर दी गई है. साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि जज की कुर्सी पर दिखाई देने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की जगह अब मलाइका अरोड़ा दिखाई देंगी.

आपको बता दें कि पिछले सप्ताह रेमो डिसूजा और फराह खान शो में स्पेशल गेस्ट के रूप में दिखाई दिए थे और उन दोनों ने शिल्पा और अनुराग की जगह ली थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शिल्पा शेट्टी और अनुराग छुट्टी पर है. हालांकि शिल्पा नए जगह पर यात्रा करने में असमर्थ हैं और उन्होंने वापस रहने का फैसला किया है. इस बीच अनुराग और गीता ने पहले ही शो के नए एपिसोड की शूटिंग शुरू कर दी है. मलाइका अरोड़ा और टेरेंस लुईस जजों के पैनल में शामिल होते दिखाई देंगे.

कोरोना महामारी के कारण कई राज्यों ने सख्त प्रतिबंधों की घोषणा की है. महाराष्ट्र में लगाए गए प्रतिबंधों को मई 14 तक बढ़ा दिया गया है. इस वजह से कई शो की शूटिंग दूसरे शहरों में की जा रही है. जबकि सुपर डांसर और इंडियन आइडल की टीम दमन में शिफ्ट हो गई है और डांस दीवाने की टीम बेंगलुरू में शिफ्ट कर दी गई है. सुपर डांसर चैप्टर 4 की शूटिंग मलाइका अरोड़ा जल्द ही शुरू करने वाली है.