Malaika Arora shares new video: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने पालतू डॉग कैस्पर (Casper) को बेहद चाहती हैं और इसका सबूत हाल ही में उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर दिया है. मलाइका ने कैस्पर के साथ एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कैस्पर के साथ खेलती नज़र आ रही है. मलाइका ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, प्लेटाइम या मी टाइम? वीडियो में कैस्पर मलाइका के साथ उनकी योगा मेट पर खेलता हुआ नज़र आ रहा हैं. मलाइका ग्रीन और वाइट जिम आउटफिट में क्यूट दिखाई दे रही हैं.






उन्होंने बालों में साइड से चोटी बनाई हुई है. वैसे, ये पहला मौका नहीं है जब मलाइका ने कैस्पर का कोई वीडियो शेयर किया हो. इससे पहले भी वह कैस्पर के साथ कई फोटो-वीडियो शेयर करती रहती हैं. पिछले दिनों मलाइका ने बेटे अरहान के साथ कैस्पर की एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा था, मेरे सबसे अज़ीज़, मेरी ज़िंदगी, मेरे सबकुछ. 




आपको बता दें कि मलाइका कैस्पर के साथ मुंबई में मॉर्निंग वॉक करते हुए भी अक्सर स्पॉट होती हैं. उस दौरान उनका फैशनेबल अंदाज़ जमकर सुर्खियां बटोरता है. मलाइका की बात करें तो वह फिटनेस फ्रीक हैं. मुंबई में दीवा योगा के नाम से एक योग स्टूडियो चलाती हैं. मलाइका अक्सर योग करते हुए अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो मलाइका इन दिनों सुपरमॉडल ऑफ़ द ईयर रियलटी शो में बतौर जज नज़र आ रही हैं.इसके अलावा वह जल्द ही शुरू होने जा रहे इंडियाज़ बेस्ट डांसर में जज बनी नज़र आएंगी. इसमें उनके साथ टेरेंस लुईस और गीता कपूर भी जज की भूमिका में दिखाई देंगे.पिछले दिनों तीनों ही शो के प्रमोशन के सिलसिले में द कपिल शर्मा शो में गए थे.


ये भी पढ़ें: Malaika Arora Photos: सिल्वर ऑउटफिट में दिखा मलाइका अरोड़ा का ग्लैमरस अंदाज, देखें ये बेहद खूबसूरत तस्वीरें


फैन ने Malaika Arora की तस्वीर पर कह दिया कुछ ऐसा कि एक्ट्रेस ने कहा- 'I LOVE YOU'