इंडियन से लेकर वेस्टर्न लुक में हर बार कहर ढाने वाली मलाइका अरोड़ा को यूं हीं स्टाइलिंग दीवा नहीं कहते. कहते हैं कि बालीवुड में फैशन वही है जो मलाइका पहनती हैं. एक बार फिर मलाइका अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर उसी स्टाइल की झलक दिखाई है. दो दिन पहले ही मलाइका अरोड़ा ने एक के बाद एक कई तस्वीरें शेयर की थीं और हर तस्वीर में उनका अंदाज अजब निराला था.

जैसे ही उन्होंने ये फोटो शेयर कीं वो फिर से चर्चा में आ गईं. खासतौर से मलाइका के ग्रीन गाउन के चर्चे खूब हो रहे हैं. अगर आप भी मलाइका के इस खास अंदाज पर फिदा हो गए हैं और आपको भी भा गया है मलाइका का ये ग्रीन गाउन तो आप भी इस गाउन को खरीद सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको करनी पड़ेगी अपनी जेब ढीली. इस गाउन और मलाइका की इन गोल्डन हील्स की कीमत की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. मलाइका ने इस तस्वीर में जो शानदार हील्स पहनी है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो लगभग 83 हजार की हैं. वहीं जब हील्स की कीमत ही हजारों में हैं तो सोचिए मलाइका की ये खूबसूरत ड्रेस कितने की होगी.  

मीडिया रिपोर्ट्स में इस ड्रेस की कीमत 2 लाख 40 हजार बताई जा रही है. वैसे ये कोई पहली दफा नहीं जब मलाइका अपने स्टाइल, अपनी महंगी ड्रेस को लेकर चर्चा में आई हों. कुछ दिनो पहले फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर के लिए दी गई राम सिधवानी की पार्टी में भी मलाइका जिस अंदाज में पहुंचीं वो चर्चा में आ गईं. इस ड्रेस के लिए बाकायदा उन्हें ट्रोल भी किया गया था. लेकिन हाल ही में पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में मलाइका ने बताया कि उन्हें ट्रोलिंग का पहले ज्यादा असर पड़ता था लेकिन अब वो इसके बारे में कम ही सोचती हैं. वो वही करेंगीं जो उन्हें पसंद है. 

ये भी पढ़ेंः

आलिया भट्ट की इस मासूमियत को देख फिसला फैंस का दिल...शर्माइए मत, देख लीजिए नहीं कटेगा आपका बिल