नई दिल्ली: मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो अपने लेटेस्ट फोटो और वीडियो फैन्स के साथ शेयर करना नहीं भूलती हैं. एक बार फिर मलाइका सुर्खियों में है. इस बार वजह है उनका डांस पार्टी वीडियो. दरअसल, मलाइका ने सीमा खान, बहन अमृता अरोड़ा और अन्य दोस्तों के साथ मिलकर प्री-क्रिसमस पार्टी की. इस हाउसपार्टी में सभी मस्ती भरे अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं. सभी डिस्को दिवाने गाने पर जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं.

मलाइका को क्रिसमस पार्टी में लाल मिनी ड्रेस में डांस करते देखा जा सकता है. उन्होंने अपने लुक को व्हाइट स्नीकर्स (white sneakers) के साथ पेयर किया है. पार्टी मलाइका के बेस्ट फ्रेंड द्वारा होस्ट की गई थी. वीडियो में अमृता म्यूजिक सिस्‍टम को ऑपरेट करने और जोर से गाना गाने में व्यस्त नजर आ रही हैं, वहीं मलाइका डांस करते हुए सॉन्ग का आनंद ले रही हैं. ऐसा लग रहा है कि मलाइका के लिए क्रिसमस का जश्न शुरू हो गया है.

वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर लोकप्रिय हो रहा है. फैन्स कमेंट कर मलाइका की ड्रेस और डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि मलाइका इन दिनों बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं.

अक्सर दोनों की फोटो और वीडियो एक साथ सामने आती रहती है. मलाइका के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 10 मिलियन से अधिक है.