Malaika Arora ने किया Priyanka Chopra के गाने 'राम चाहे लीला' पर डांस, देखें Video
एबीपी न्यूज़ | 06 Feb 2021 09:09 PM (IST)
मलाइका का एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें वह प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के गाने 'राम चाहे लीला' (Ram Chahe Leela) पर डांस करती नजर आ रही हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने बेहतरीन अंदाज और डांस के लिए फिल्म इंडस्ट्री में जानी जाती हैं. मलाइका अरोड़ा को बॉलीवुड की मोस्ट स्टाइलिश एक्ट्रेस में गिना जाता है. मलाइका अपने स्टाइल के साथ-साथ अपने डांस के लिए भी खूब जानी जाती हैं. उनके एक डांस वीडियो ने तो सोशल मीडिया पर धमाल ही मचाकर रख दिया है. हाल ही में उनका एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें वो प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. अपने डांस वीडियो में मलाइका अरोड़ा ने काले रंग की साड़ी पहनी हुई है जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. मलाइका के डांस को लेकर फैंस के साथ-साथ राघव जुयाल भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे थे. आपको बता दें, एक्ट्रेस का ये वीडियो टीवी शो इंडियाज बेस्ट डांसर के स्टेज से जुड़ा है. जहां वो कंटेस्टेंट के साथ राम चाहे लीला गाने पर थिरकती हुई नजर आईं. डांस वीडियो में मलाइका के डांस स्टेप और उनके एक्सप्रेशन देखने लायक है. मलाइका अरोड़ा के इस डांस को देख टैरेंस लेविस खुद उनके फैन होते दिखाई दिए. आपको बता दें, मलाइका अरोड़ा टीवी शो इंडियाज बेस्ट डांसर में बतौर जज दिखाई दी थीं. इसी के साथ मलाइका अपने आप को फिट रखने के लिए नियमित रुप से योगा करती हैं.