Malaika Arora बनीं Helen, ‘पिया तू अब तो आ जा’ गाने पर किया जमकर डांस, देखें Video
एबीपी न्यूज़ | 03 Feb 2021 10:02 PM (IST)
मलाइका अरोड़ा ने बॉलीवुड एक्ट्रेस हेलन के गाने पर श्वेता और भावना के साथ ‘पिया तू अब तो आ जा’ पर जमकर डांस किया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेट और डांस मूव्स के लिए जानी जाती जाती हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है जिसमें वो हेलन के गाने पर ताबड़तोड़ डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. ये वीडियो टीवी रियलिटी शो ‘इंडिया बेस्ट डांसर’ का एक वीडियो क्लिप है जिसमें दो कंटेस्टेंट श्वेता और भावना हेलन के गाने पर डांस करती हुई नज़र आईं. मलाइक दोनों की परफॉर्मेंस को देखने के बाद डांस करने को लेकर अपनी इच्छा जताती हैं और फिर उसके बाद मलाइका श्वेता और भावना के साथ डांस करती हैं. मलाइका कंटेस्टेंट की तारीफ करने के बाद ये कहती हैं कि, ‘मैं तभी नंबर दूंगी जब मैं स्टेज पर आकर तुम लोगों के साथ इस गाने पर डांस करुगी. जिसके बाद भारती सिंह ये कहती हुई दिखाई देती हैं कि आइए मलाइका क्या बात है कितने दिनों बाद कुछ जाली-जाली देखने को मिली है और ऐसी जाली की कोई मक्खी पास नहीं आ सकती हैं. इस वीडियो में मलाइका ने गोल्ड कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है जिसमें वो बेहद की खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. आपको बता दें, टीवी रियलिटी शो ‘इंडिया बेस्ट डांसर’ में मलाइका बतौर जज नज़र आई थीं. इसी के साथ मलाइका टेलीविजन शो ‘नच बलिए’ में तीन बार बतौर जज के रूप में दिखाई दीं. इसके बाद साल 2010 के शो ‘झलक दिखला जा’ में भी जज की भूमिका अदा करती दिखाई दी थीं.