अर्जुन कपूर की नई फिल्म 'सरदार का ग्रैंडसन' 18 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. फिल्म में नीना गुप्ता, रकुलप्रीत सिंह और कुमुद मिश्रा जैसे कलाकार मुख्य किरदारों में नजर आ रहे हैं. फिल्म 'सरदार का ग्रैंडसन' दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. दर्शकों की माने तो ऐसी फैमिली एंटरटेनर फिल्म काफी समय बाद देखी गई है. यह एक ऐसी फिल्म है जिसे पूरा परिवार एक साथ बैठकर देख सकता है.




नेटफ्लिक्स पर जहां लोग लेटेस्ट अर्जुन कपूर फिल्म का लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं कुछ लोग यह भी जानना चाहते हैं कि फिल्म 'सरदार का पोता' मलाइका अरोड़ा को कैसी लगी? ऐसे में आपको बता दें कि अर्जुन कपूर की नई फिल्म उनकी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा को काफी पसंद आई है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए अपने सभी फैंस से इस फिल्म को जल्द से जल्द देखने की गुजारिश की है.


आपको बता दें, मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर स्टोरी में अर्जुन कपूर की फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखते हुए तस्वीर शेयर की है. वो इस फिल्म को अपने टीवी पर देखते हुए नजर आईं. इस फोटो में फिल्म की क्लिप दिख रही है, जिसमें अर्जुन कपूर नजर आ रहे हैं. शेयर की गई फोटो में मलाइका ने फैंस से एक खास बात कही है और वो ये है कि उनके फैन्स और सभी लोग इस फिल्म को जल्द से जल्द देखें. उन्होंने स्टोरी में 'वॉच' का स्टीकर लगाया है. वहीं इन दिनों मलाइका अरोड़ा सुपर डांसर चैप्टर 4 में बतौर जज दिखाई दे रही हैं.