बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म मैंने प्यार किया की रिलीज को 31 साल पूरे हो गए हैं.यह लीड स्टार के तौर पर सलमान खान की पहली फिल्म थी जबकि भाग्यश्री ने इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या थे जिन्होंने सलमान-भाग्यश्री की जोड़ी को ऐसी लव स्टोरी में दिखाया जिनके प्यार में उनका परिवार और अमीर-गरीब का स्टेटस आड़े आ जाता है.
फिल्म को दर्शकों का बहुत प्यार मिला. इस फिल्म के बाद सलमान की किस्मत चमक गई और वह भाईजान के रूप में आज भी दर्शकों के दिलों में जगह बनाए हुए हैं. वहीं, भाग्यश्री ने तो अपने फ़िल्मी करियर पर ज्यादा फोकस नहीं किया और शादी करके सेटल हो गईं. लेकिन इस फिल्म से मिले प्यार के कारण इस जोड़ी को आज भी बेहद याद किया जाता है.
दिलचस्प बात ये है कि फिल्म को 31 साल बीतने के बावजूद यह जोड़ी पहले से ज्यादा फिट और खूबसूरत नज़र आती है. सलमान ने जिम और एक्सरसाइज के बल पर बेहतरीन बॉडी बनाई है. वहीं भाग्यश्री भी योग और जिमिंग के जरिए सुपरहिट बनी हुई हैं.