टेलीविजन की चर्चित अदाकारा माहिका शर्मा ने इस बार दिवाली बच्चों संग मनाने का फैसला किया है. धारावाहिक शो F.I.R से मशहूर हुई अदाकारा का कहना है कि उनके फैसले के पीछे भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की प्रेरणा है.


माहिका शर्मा खास बच्चों के साथ मनाएंगी दिवाली


उन्होंने कहा, "इस साल दिवाली चिल्ड्रेन डे के साथ पड़ रही है. ये सही समय है जब बच्चों की शिक्षा, देखभाल और अधिकारों के बारे में जागरुकता बढ़ाया जाए. चूंकि मैं अपने परिवार से दूर हूं, इसलिए अपना त्योहार वंचित बच्चों के साथ मनाऊंगी. मैं शहर में निजी स्वंय संस्था की मदद से कुछ कपड़े, दिवाली की मिठाइयां और अन्य तोहफे बच्चों को पेश करूंगी. उनके साथ समय बिताना काफी अच्छा रहेगा और मेरी दिवाली जिंदगी के लिए खास साबित होगी."


रामायण, पुलिस फैक्ट्री टीवी शो से बनाई है पहचान


माहिका शर्मा टेलीविजन शो जैसे 'रामायण', 'पुलिस फैक्ट्री' और 'द सूट लाइफ ऑफ करण एंड कबीर' में अभिनय के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने बाताया कि चिल्ड्रेन डे पर हर साल मैं नेहरू जी को एक गुलाब का फूल पेश करती हूं उन्होंने बताया, "14 नवंबर भारत के पहले प्रधानमंत्री की याद में मनाया जाता है. नेहरू को बच्चों से बहुत ज्यादा प्यार था और उन्हें किसी भी राष्ट्र की शक्ति और हमारे समाज की बुनियाद मानते थे."


त्योहार के मौके पर बच्चों के साथ समय बिताने के बारे में उन्होंने कहा, "मैं दिवाली के बारे में बच्चों को शिक्षा दूंगी. मैं उन्हें रद्दी पेपर की मदद से कुछ आकर्षक सजावटी सामान बना सिखाऊंगी. एक साथ हम रंगोली भी तैयार करेंगे. हमलोग कुछ दीप को रंगीन बनाएंगे. ये बहुत ही रचनात्मक समय होगा. मुझे भी उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा."


वरिष्ठ बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी की हालत गंभीर और स्थिर


क्रूणाल पांड्या को आखिरकार राहत मिली, लेकिन एयरपोर्ट पर चुकानी पड़ी भारी कीमत