Salman Khan love life: सलमान खान (Salman Khan) के दोस्त फिल्ममेकर महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) ने एक्टर को लेकर हाल ही में एक इंटरव्यू में काफी खुलकर बातें की हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हालिया इंटरव्यू में महेश मांजरेकर ने कहा है कि उन्हें लगता है कि सलमान खान अकेले हैं. महेश ने इस इंटरव्यू में क्या कहा है उसके बारे में आपको विस्तार से बताएंगे पहले जान लीजिए कि महेश के डायरेक्शन में बनी एक्शन फिल्म 'अंतिम : द फाइनल ट्रुथ' में सलमान खान ने एक सिख पुलिस वाले का रोल निभाया है वहीं एक्टर के बहनोई आयुष शर्मा (Aayush Sharma) इस फिल्म में एक गैंगस्टर के रोल में नज़र आएंगे.
महेश मांजरेकर ने इस इंटरव्यू के दौरान यह भी बताया कि उन्होंने खुद कई मर्तबा सलमान खान से शादी को लेकर कहा कि, 'सलमान तू शादी नहीं करता उसका इशू है मेरे को'. महेश कहते हैं कि मैं सच में चाहता हूं कि सलमान खान के बेटे को देखूं लेकिन वो हर बार मेरी बात को टाल देते हैं.