Mahesh Babu 5 Year Old Interview Viral: टॉलीवुड में चार्मिंग प्राइस के नाम से मशहूर महेश बाबू का बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. बॉलीवुड को लेकर महेश बाबू की स्टेटमेंट को सुन फैंस काफी हैरान है. इस स्टेटमेंट में उन्होंने कहा कि बॉलीवुड मुझे अफोर्ड नहीं कर सकता... मेजर के ट्रेलर लॉन्च पर कहीं महेश बाबू की यह बात बॉलीवुड के सितारों को खूब खली है. तो वहीं अब तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू का एक और वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जो कि 5 साल पुराना है. इस इंटरव्यू में भी महेश बाबू ने बॉलीवुड को लेकर कुछ ऐसी बातें कही जिसको सुन आप सकते में आ जाएंगे.








अपनी एक फिल्म के लिए 80 करोड़ चार्ज करने वाले महेश बाबू का रुतबा किसी से छिपा नहीं है. तेलुगु फिल्मों में उन्हें प्रिंस के नाम से पुकारा जाता है. अपनी सेक्सी और चार्मिंग अदाओं से महेश बाबू ने लाखों लोगों को दीवाना बनाया है. ऐसे में जब एक दफा उनसे यह सवाल किया गया की- रजनीकांत, कमल हासन, और धनुष से लेकर साउथ के कई बड़े सितारे बॉलीवुड में काम कर चुके हैं, ऐसे में बॉलीवुड में कदम रखने से आप क्यों हिचकिचा रहे हैं? इस सवाल के जवाब में महेश बाबू ने जो कहा वह आपको हैरान कर देगा.

 



 

इस सवाल का जवाब देते हुए महेश बाबू ने कहा था कि मेरी कोई इच्छा या इंटेंशन नहीं है कि मैं बॉलीवुड में जाकर काम करूं. मेरे पास तेलुगु फिल्मों के ऑफर आते हैं, मेरे पास खूब काम है. जिंदगी भर तक मैंने यहां काम किया है, मुझे चाहे कितना भी बड़ा और लुभावना ऑफर क्यों ना मिले मैं बॉलीवुड में फिल्में करने नहीं जाऊंगा.. ऐसे में जब महेश से यह कहा गया कि पिछले इंटरव्यू में आप ने यह कहा था कि आप बॉलीवुड में फिल्में करने के लिए तैयार है तो अब आपका मन क्यों बदला ?

 

इस सवाल का जवाब देते हुए महेश बाबू ने आगे कहा- मैं आप सब को यह साफ कर देना चाहता हूं कि वह बातें मैंने खबरों पर विराम लगाने के लिए कही थीं. मैं बॉलीवुड में चूहे की दौड़ में कभी शामिल नहीं होना चाहता. मैं तेलुगु फिल्मों का प्रिंस हूं, भला बॉलीवुड फिल्मों में जाकर भिखारी क्यों बनूं.