बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में मुंबई पुलिस आने वाले दिनों में फिल्मकार महेश भट्ट का बयान दर्ज करेगी. महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने रविवार को यह जानकारी दी.

देशमुख ने कहा कि भट्ट के अलावा निर्माता-निर्देशक करण जौहर के प्रबंधक को भी बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है और अगर आवश्यकता हुई तो करण जौहर को भी ऐसा करने के लिए बुलाया जाएगा.

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ' महेश भट्ट एक या दो दिन में अपना बयान दर्ज कराएंगे.' मंत्री ने कहा, 'अभिनेत्री कंगना रनौत को भी सम्मन भेजा गया है, उन्हें अपना बयान दर्ज कराने को कहा गया है।'

पुलिस के मुताबिक, कंगना फिलहाल मनाली में हैं. राजपूत की मौत के बाद कंगना ने बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद के खिलाफ आवाज उठाते हुए कहा था कि राजपूत भी इसके शिकार थे.

अभिनेता सुशांत सिंह राजूपत ने गत 14 जून को मुंबई स्थित अपने अपार्टमेंट में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।