कोरोना का संकट एक बार फिर से बढ़ रहा है. बॉलीवुड के कई सितारे भी इसकी चपेट में आ गए हैं. टीवी के एक मशहूर डांस रिएलिटी शो पर भी कोरोना की मार पड़ी है. 'डांस दीवाने' सीजन 3  शो के सेट पर 18 क्रू मेबंर्स की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

मीडिया की खबरों के मुताबिक कई लोगों को कोरोना होने की वजह से शो से जुडे़ सभी लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. गोरेगांव स्थित इस शो के सेट पर हडकंप मच गया है. बता दें माधुरी दीक्षित, धर्मेश येलांडे और तुषार कालिया इस शो के होस्ट हैं.

FWICE के जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे ने इस मामले पर बात करते हुए कहा, “जो भी हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण था. हम प्रार्थना करते हैं कि जो भी संक्रमित हुए हैं वो ठीक हो जाएं.”

अशोक दुबे के मुताबिक ये शो अपनी कास्ट और क्रू का पहले से ही टेस्ट करवा लेता है. यही वजह है कि इनके पास नए क्रू के लिए कुछ समय है. उनका कहना है कि शो का अगला शूट 5 अप्रैल को होना है. एक प्री-टेस्ट फिर से होगा और जो कोरोना-निगेटिव निकलेंगे उन्हे ही इजाजत दी. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही कई अन्य सावधानियां भी बरती जाएंगी.

यह भी पढ़ें:

टशन से पहले ही इस फिल्म के दौरान एक दूसरे के नज़दीक आने लगे थे Saif Ali Khan और Kareena Kapoor, होती थी ढेरों बातें