एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने अपने ट्विटर हैंडल पर आज एक बेहद ख़ास वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में गांव की एक लड़की नज़र आ रही है, जो 1957 में आई लीजेंड्री फिल्म ‘मदर इंडिया’ के गाने ‘घूंघट नहीं खोलूं सईयां तोरे आगे’ पर परफॉर्म करती नज़र आ रही है.


यह वीडियो ट्विटर पर ‘रागगीरी’ नामक संस्थान ने शेयर किया है जो क्लासिकल म्यूजिक के क्षेत्र में काम करता है. माधुरी ने इसी वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर रीट्वीट किया है जो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक 5 हज़ार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, वहीं 1000 से ज्यादा लोग इस वीडियो को ट्विटर पर रीट्वीट भी कर चुके हैं.



इस वीडियो के साथ माधुरी ने एक मैसेज भी लिखा है जो कुछ इस तरह है, ‘यह लडकी काफी अच्छा डांस कर रही है, कितना सारा टैलेंट अभी सामने आना बाकी है’. आपको बता दें कि ‘घूंघट नहीं खोलूं सईयां तोरे आगे’ गाना अपने ज़माने के फेमस स्टार्स राजेंद्र कुमार और कुमकुम पर फिल्माया गया था. यह गाना फिल्म मदर इंडिया का था जिसे महबूब खान ने डायरेक्ट किया था. मदर इंडिया फिल्म में नर्गिस, सुनील दत्त, राजेंद्रकुमार और राज कुमार मुख्य भूमिकाओं में थे.