Dance Deewane 3: बॉलीवुड की माधुरी दीक्षित अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं. एक्ट्रेस हमेशा ही अपने नए-नए अंदाज से लोगों को अपना दीवाना बनाती हैं. माधुरी दीक्षित इन दिनों सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. वह आए दिन अपनी तस्वीरें या वीडियो फैंस के बीच शेयर करती रहती हैं. माधुरी दीक्षित ने फिर से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो डांस दीवाने के स्टेज पर सभी कंटेस्टेंट के साथ डांस करती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में उनका नया अंदाज देखने को मिल रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.






इस वीडियो को माधुरी दीक्षित ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक इंग्लिश गाने पर नए-नए एक्सप्रेशन के साथ वो डांस करने लगती हैं. फैंस हमेशा की तरह उनके इस नए अंदाज को खूब पसंद कर रहे हैं. वह वीडियो पर खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं. इस वीडियो को माधुरी ने 4 घंटे पहले सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है और अब तक इस वीडियो को 1.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और यह सिलसिला लगातार जारी है.






इससे पहले माधुरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर के साथ अपनी फिल्म साजन के गाने ‘तू शायर है मैं तेरी शायरी’ पर डांस करते दिखाई दे रही हैं. आपको बता दें, माधुरी की फिल्म साजन को रिलीज हुए 30 साल पूरे हो गए हैं. इस फिल्म में माधुरी दीक्षित के साथ संजय दत्त और सलमान खान दिखाई दिए थे. इस वीडियो को शेयर करने के साथ माधुरी ने लिखा, ‘मेरे साथ मेरी फिल्म साजन के 30 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए धन्यवाद.


Madhuri Dixit ने Urmila Matondkar के साथ Saajan Movie के 30 साल पूरे होने पर मनाया जश्न, देखें Video