Bharti Singh Dance on Marathi Song: मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. भारती ने अपना काफी वजन कम कर लिया है जिसकी वजह से हर तरफ उनकी तारीफ हो रही है. वहीं, डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने 3' (Dance Deewane 3) भी लोगों को खूब एंटरटेन कर रहा है. शो की जज माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) हों या होस्ट भारती सिंह (Bharti Singh), आए दिन सोशल मीडिया पर इनकी कोई न कोई मज़ेदार वीडियो वायरल होती रहती हैं. अब ऐसे में भारती सिंह की (Bharti Singh Dance Video) एक और मजेदार वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है जिसमें वो मराठी गाने पर ठुमके लगाती नज़र आ रही हैं.






भारती सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया है. 'डांस दीवाने 3' के सेट पर भारती बॉटल ग्रीन कलर के खूबसूरत लहंगे में मराठी गाने 'बघतोय रिक्शावाला' पर डांस कर रही हैं. भारती सिंह का मराठी अवतार लोगों को खूब कमाल लग रहा है. गले में हार, बालों में गजरा, हाथों में चूड़ियां पहने भारती पूरी मराठी बाला लग रही हैं. इस वीडियो में भारती सिंह के साथ माधुरी दीक्षित भी अपने अंदाज में डांस करती हुई नज़र आ रही हैं. 


सोशल मीडिया पर भारती सिंह का ये डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि इस हफ्ते 'डांस दीवाने' में गणपति पूजा की थीम होने वाली है इसीलिए वहां सब ट्रडिशनल अवतार में दिखाई देंगे. कंटेस्टेंट गणपति बप्पा के गानों और भजनों पर अपने डांस का जलवा दिखाएंगे. 


यह भी पढ़ेंः


Sidharth Shukla के निधन के बाद Shehnaaz Gill के भाई Shehbaz से लोगों ने पूछे ऐसे सवाल, भावुक हो जाएंगे आप


IndiGo Air Hostess ने खाली फ्लाइट में किया Manike Mage Hithe पर डांस, बार-बार देखा जा रहा है Video