Madhubala Kishore Kumar Love Story: एक्ट्रेस मधुबाला (Madhubala) न सिर्फ अपनी फिल्मों बल्कि पर्सनल लाइफ के चलते भी खासी सुर्ख़ियों में रह चुकी हैं. आज हम आपको बॉलीवुड की इस लीजेंड्री एक्ट्रेस की लाइफ से जुड़े एक वाकये के बारे में बताएंगे जिसकी एक समय खूब चर्चा हुई थी.

Continues below advertisement

असल में मधुबाला एक समय दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के साथ काफी काफी सीरियस रिलेशन में थीं. हालांकि, इनकी शादी हो पाती इससे पहले ही दोनों के रास्ते जुदा हो गए थे. दिलीप कुमार से अलग होने के बाद मधुबाला जिनका असली नाम बेगम मुमताज जेहन देहलवी था, एक्टर और सिंगर किशोर कुमार (Kishore Kumar) से शादी करके चर्चाओं में आईं थीं. आपको बता दें कि मधुबाला को दिल की एक जटिल बीमारी थी.  इस बीमारी का इलाज करवाने के लिए जब मधुबाला लंदन गईं थीं तब उन्हें देखते ही डॉक्टरों ने कह दिया था कि वे हद से हद दो साल की मेहमान हैं. बताया जाता है कि भारत वापस आने पर किशोर कुमार ने मधुबाला को एक बंगले में शिफ्ट कर दिया था और यहां उनकी देखरेख के लिए एक नर्स और एक ड्राइवर रख दिया गया था.

Continues below advertisement

चूंकि, किशोर कुमार अपने प्रोफेशल फ्रंट पर इस कदर बीजी रहते थे कि वे कई-कई दिनों तक मधुबाला के लिए समय ही नहीं निकाल पाते थे. कहते हैं कि एक तो बीमारी ऊपर से अकेलेपन ने मधुबाला को अंदर ही अंदर तोड़कर रख दिया था.

एक्ट्रेस का आख़िरी समय बेहद कठिनाई में बीता था और महज 36 साल की उम्र में दिल की बीमारी के चलते मधुबाला का निधन हो गया था. मधुबाला की कुछ चर्चित फिल्मों की बात करें तो इसमें चलती का नाम गाड़ी, मुग़ल-ए-आज़म, मिस्टर एंड मिसेज 55, संगदिल, हाल्फ टिकट, महल, अमर, हावड़ा ब्रिज, तराना आदि शामिल हैं.

यहां भी पढ़ें

PS 1 से बॉक्स ऑफिस क्लैश को लेकर बोले Vikram Vedha के निर्देशक, 'इससे कोई मुकाबला नहीं, मैं खुद इसे देखने...'

'टैलेंट के दम पर ही सुपरहिट सिंगर हूं'....Neha Kakkar ने हेटर्स को दिया ऐसा करारा जवाब, शेयर किया ये पोस्ट