Madhubala Life: दिवंगत एक्ट्रेस मधुबाला (Madhubala) एक बार फिर चर्चाओं में हैं. असल में मधुबाला की बायोपिक के ऊपर जोर-शोर से काम चल रहा है. वहीं, इस बायोपिक से जुड़ा एक अहम् खुलासा खुद दिवंगत एक्ट्रेस की बहन मधुर भूषण (Madhur Bhushan) ने किया है. मधुर के अनुसार, मधुबाला की बायोपिक में उनके निजी जीवन यानी दिलीप कुमार से उनके अफेयर और किशोर कुमार के साथ उनकी इक्वेशन को नहीं दिखाया जाएगा.
आपको बता दें कि किशोर कुमार के साथ एक्ट्रेस की शादी हुई थी और कहा जाता है कि शादी के बाद मधुबाला की बीमारी के दिनों में किशोर ने उन्हें एकदम अकेला छोड़ दिया था. वहीं, किशोर कुमार से शादी होने से पहले मधुबाला काफी लंबे समय तक एक्टर दिलीप कुमार के साथ सीरियस रिलेशन में रहीं थीं.
मधुर आगे कहती हैं कि, ‘हर रिश्ते में उतार चढ़ाव आते हैं जिस तरह से हम नहीं चाहते कि कोई हमारे पेरेंट्स के बारे में कुछ कहे ठीक उसी तरह से दिलीप कुमार और किशोर कुमार का परिवार भी नहीं चाहेगा कि कोई उनके पास्ट से जुड़ी ऐसी कोई बात कहे जो हर्ट करे.’ आपको बता दें कि मधुबाला महज 36 साल की उम्र में दिल की बीमारी से जूझते हुए साल 1969 में इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गई थीं.
ये भी पढ़ें-
पति का हाथ थामे झूमती-गुनगुनाती दिखीं प्रेग्नेंट Sonam Kapoor, लंदन से सामने आई ऐसी तस्वीरें