बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा की फिल्म 'मैडम चीफ मिनिस्टर' ट्रेलर लॉन्च होने के बाद से विवादों में घिरी हुई है. फिल्म के विवादों में घिरे रहने की वजह से इसमें लीड रोल निभाने वाली एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा को जान से मारने की धमकी तक दी जा चुकी है. इतना ही नहीं फिल्म की रिलीज को रोकने के लिए भी विरोध प्रदर्शन हुए. फिर भी कई राज्यों में फिल्म रिलीज हुई. हालांकि फिल्म को अच्छा रिस्पांस नहीं मिला.


अब फिल्म महाराष्ट्र में रिलीज हो रही है लेकिन मुंबई के मल्टीप्लेक्स में फिल्म को लगने से रोका जा रहा है. एक शख्स ने रिलीज को रोकने के लिए मुंबई के 7 मल्टीप्लेक्स थिएटरों को बम ब्लास्ट कर उड़ाने की धमकी दी थी, जिसे मुंबई साइबर पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई पुलिस को शख्स की जानकारी एक ट्विटर के जरिए मिली थी.


ट्विटर के जरिए मिली पुलिस को जानकारी


कमांडो सिंह नाम के ट्विटर हैंडल से मुंबई पुलिस और मुंबई साइबर पुलिस को टैग कर एक ट्वीट किया गया. इस ट्वीट में लिखा था,"सिनेमैक्स इनफिनिटी मॉल, मलाड(वेस्ट), सिनेपोलिस फन रिपब्लिक मॉल, आइनॉक्स मेगाप्लेक्स, इनओरबिट मॉल मलाड, मिराज दरतानी सिनेमा वसई, मिराज फन फीस्तटा सिनेमा, पीवीआर आइकॉन इनफिनिटी अंधेरी(वेस्ट), पीवीआर गोल्ड में ब्लास्ट होने वाला है, मैडम चीफ मिनिस्टर मूवी खत्म."


यहां देखिए ट्वीट-



पहले मिली थी जान से मारने की धमकी


बता दें कि इससे पहले फिल्म को लेकर ऋचा चड्ढा को लगातार धमकियां मिल रही थीं. अखिल भारतीय भीम सेना के फाउंडर नवाब सतपाल तंवर ने ऋचा को जान से मारने की धमकी दी है. यहां तक यह भी कहा था कि अगर कोई इस अभिनेत्री की जीभ काट दे तो वो उसे सम्मानित करेंगे.


दलित लड़की के किरदार में ऋचा


इस फिल्म में ऋचा एक दलित लड़की के किरदार में है जो बाद में राज्य की चीफ मिनिस्टर बनती है. ट्रेलर रिलीज के बाद से ही इस पर सवाल उठ रहे हैं. इस फिल्म को मायावती से भी जोड़ा जा रहा है. हालांकि मेकर्स ने दावा किया है कि इस फिल्म का मायावती से कोई संबंध नहीं हैं.


ये भी पढ़ें-


Bigg Boss 14: राहुल वैद्य की तारीफ में सलमान खान ने कहे ये शब्द, घर के अन्य कंटेस्टेंट्स के सिर शर्म से झुके


Bigg Boss 14: राखी सावंत के खुलासे पर Ex ब्वॉयफ्रेंड अभिषेक अवस्थी ने दिया ये जवाब, कही बड़ी बात