Mithun Chakraborty Birthday: श्रीदेवी के प्यार में इस कदर पागल थे मिथुन कि पत्नी ने की थी खुदकुशी की कोशिश, जानिए पूरी कहानी
एबीपी न्यूज, वेब डेस्क | 16 Jun 2021 07:57 AM (IST)
Mithun Chakraborty Birthday: फिल्म इंडस्ट्री में मिथुन की प्रेम कहानी काफी मशहूर हैं. मिथुन की प्रेम कहानी उनकी फिल्म 'गुरु' से शुरू हुई . मिथुन को 3 दशकों तक सिनेमा जगत पर राज करने वाली श्रीदेवी से प्यार हो गया था. जानिए पूरी कहानी
मिथुन चक्रवर्ती, श्रीदेवी
मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) उन अभिनेताओं में से एक हैं जिन्हें अपनी पहली ही फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया. आज बॉलीवुड के इस डिस्को डांसर मिथुन दा का जन्मदिन है. मिथुन दा का जन्म 16 जून 1952 को हुआ. उनका असली नाम गौरांगचक्रवर्ती है. मिथुन के जन्मदिन पर आइए आपको बताते हैं उनकी लव-स्टोरी के बारे में
बॉलीवुड में अफेयर होना और फिर अलग हो जाना कोई बड़ी बात नहीं है बी-टाउन में ऐसे कई उदाहरण आपको देखने को मिलेगें आज ऐसी ही प्रेम कहानी के बारे में आपको बताएँगे जो एक होकर भी एक नहीं हो पाए.
मिथुन की प्रेम कहानी उनकी फिल्म 'गुरु' से शुरू हुई. मिथुन को 3 दशकों तक सिनेमा जगत पर राज करने वाली श्रीदेवी से प्यार हो गया था. यही नहीं, खबरें ऐसी भी थीं कि दोनों ने गपचुप तरीके से शादी भी कर ली थी. डांसर और अभिनेता मिथुन और श्रीदेवी बहुत करीब आ गए थे. इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि श्रीदेवी चाहती थी कि मिथुन अपनी पत्नी को तलाक देकर उनसे शादी कर लें.
यह भी कहा जाता है कि दोनों ने एक मंदिर में छुपकर शादी कर ली थी. इसका अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं, आज भी अगर आप वीकिपीडिया पर जाकर मिथुन का नाम सर्च करेंगे, तो वहां पर आपको उनकी दो पत्नियों को नाम दिखाई देंगे जिनमें से एक नाम श्रीदेवी का है.
इस शर्त की वजह से बिछड़ गए थे श्रीदेवी-मिथुन
मिथुन-श्रीदेवी से से हर हाल में शादी करना चाहते थे,श्रीदेवी भी उनसे प्यार करती थीं लेकिन उन्होंने शादी के लिए एक शर्त रखी थी. वह चाहती थीं कि पहले मिथुन पनी पत्नी योगिता बाली को तलाक दें. इसके बाद ही वह उनसे शादी करेंगी. इसके बाद मिथुन ने योगिता पर तलाक देने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया और इस वजह से यगिता ने आत्महत्या करने की कोशिश की. इस हादसे के बाद मिथुन टूट गए.
योगिता के इस कदम के बाद मिथुन और श्रीदेवी के बीच दूरियां शुरू हो गई और इस तरह से देखते देखते इस लव स्टोरी का एंड हो गया. जिसके बाद श्रीदेवी ने 8 साल बड़े बोनी कपूर से शादी कर ली.