डिज्नी प्लस हॉट स्टार अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 'द मंडलोरियन' और 'द फाल्कन एंड द विंटर सोल्जर' पहले ही रिलीज कर चुका है. इन सीरीज से उन्हें सकारात्मकर प्रतिक्रिया मिली है. लेकिन इसके बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म ने एक नई रणनीति बनाई है. इसके तहत वह मार्वेल स्टूडियो की वेब सीरीज के एपिसोड को वीकली रिलीज कर रहा है. 

डिज्नी प्लस ने वेब सीरीज 'लोकी' का पहला एपिसोड 9 जून को रिलीज किया था. अब इसका  दूसरा एपिसोड डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज आज रिलीज होगा.  प्लेटफॉर्म ने फैसला किया है कि इस सीरीज के एपिसोड को हर बुधवार रिलीज किया जाएगा. 

अलग-अलग देशों में अलग टाइमिंग

'लोकी' के एपिसोड 2 अलग-अलग देशों में अलग-अलग टाइमिंग पर रिलीज किया जाएगा. लंदन में इस वेब सीरीज को आज सुबह 3 बजे रिलीज कर दिया गया है. वहीं, भारत में लोकी के दूसरे एपिसोड को आप बुधवार दोपहप 12.30 बजे से डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर देख सकते हैं. इस एपिसोड को सिर्फ प्रीमियम मेंबर ही देख पाएंगे. 

6 एपिसोड की सीरीज

वेब सीरीज लोकी के 6 एपिसोड होंगे. हर एपिसोड की लेंग्थ 45 से 55 मिनट की है. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस सीरीज का आखिरी एपिसोड 14 जुलाई को आएगा. ये एपिसोज ब्लैक विडो के रिलीज होने के 5 दिन बाद आएगा.

यहां देखिए लोकी के दूसरे एपिसोड का ट्रेलर-

यहां देखिए कब-कब रिलीज होगा एपिसोडलोकी एपिसोड 1: 9 जून -  लोकी एपिसोड 2: 16 जूनलोकी एपिसोड 3: 23 जूनलोकी एपिसोड 4: 30 जूनलोकी एपिसोड 5: 7 जुलाई लोकी एपिसोड 6: 14 जुलाई 

ये भी पढ़ें-

Pearl V Puri Case: पर्ल वी पुरी को जमानत मिलने पर Nia Sharma ने जताई खुशी, कहा- मैं सही के साथ हूं

Mithun Chakraborty News: फिल्मी डायलॉग से भड़काने के आरोप में मिथुन चक्रवर्ती पर कसा शिकंजा, कोलकाता पुलिस कर रही पूछताछ