Justin Bieber Paralysis : मशहूर पॉप सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber)  ने कुछ समय पहले ये बताया कि उनके चेहरे पर रामसे हंट सिंड्रोम वायरस (Ramsay Hunt Syndrome) ने अटैक किया है जिसकी वजह से उनका चेहरा पैरालाइज़ हो गया है.  जस्टिन ने बताया कि इस वायरस की वजह से उनके चेहरे का सीधा हिस्सा ठीक से काम नहीं कर पा रहा है. न तो उनकी साधी आंख की पलक झपक रही है और ना ही वो उस तरफ से हंस पा रहे हैं. जस्टिन के इस खुलासे के बाद उनके चाहने वालों का दिल टूट गया और फैंस अलग-अलग तरह से अपना दुख ज़ाहिर करने लगे. 


अब इसी बीच स्टैंडप कॉमेडियन और 'लॉक अप' विजेता मुनव्वर फारूकी ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. हालांकि मुनव्वर ने अपने ट्वीट में कुछ ऐसा लिखा है जिसकी वजह से उनकी चर्चा हो रही है, कुछ लोग मुनव्वर के ट्वीट को फनी बता रहे हैं. तो कुछ उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. दरअसल, मुनव्वर ने अपने ट्वीट में लिखा,' प्रिय जस्टिन बीबर, मैं पूरी तरह से समझ सकता हूं, यहां भी भारत का दाईं ओर ठीक से काम नहीं कर रहा'.






जस्टिन ने ख़ुद बताई थी पैरालाइज़्ड होने की बात..
कुछ दिन पहले अपने इंस्टाग्राम पर सोशल मीडिया पर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वो रामसे हंट सिंड्रोम (Ramsay Hunt Syndrome) नाम की बीमारी से पीड़ित हैं. जिसकी वजह से उनका चेहरा पैरालाइज हो गया है. जस्टिन (Justin Bieber Video) वीडियो में कहते हैं, 'मुझे एक वायरस की वजह से ये बीमारी हुई है, जिसने मेरे काम और मेरे चेहरों की नसों पर अटैक कर दिया है. इसी वजह से मेरे चेहरे के एक तरफ पैरालिसिस हो गया है. मेरी एक आंख झपक नहीं रही है आप ये देख सकते हैं. मैं इस तरफ से स्माइल भी नहीं कर पा रहा हूं, और मेरी नाक इस तरफ हिल भी नहीं पा रही है.'






Ashok Pandit: प्रशासन की कार्रवाई पर फिल्ममेकर बोले- हर पत्थरबाज के घर बुलडोजर नहीं जा रहा, सिर्फ वहां जा रहा है जहां...