एक्ट्रेस लिसा हेडन(Lisa Haydon) तीसरी बार मां बनने जा रहीं हैं. खुद लिसा ने बड़े ही रोचक अंदाज़ में इस बात की जानकारी अपने फैन्स को दी है. दरअसल, लिसा द्वारा शेयर किए गए वीडियो में उनका छोटा बेटा जैक भी नज़र आता है जो अचानक ही फ्रेम में आ जाता है जिसके बाद वह बड़े ही क्यूट अंदाज़ में इस बात की जानकारी देता है कि मम्मी (लिसा) के पेट में छोटी बहन है.




दरअसल, लिसा इन्स्टाग्राम वीडियो के जरिए अपने फैन्स को प्रेगनेंसी की जानकारी देने ही वाली थीं कि बीच में अचानक उनका बेटा जैक आ गया जिसके बाद लिसा ने जैक से कहा, क्या तुम सबको बताओगे कि मां के पेट में क्या है ? जिसके बाद जैक ने बेहद क्यूट अंदाज़ में कहा ‘एक बेबी सिस्टर’.


लिसा के तीसरी बार मां बनने पर शिबानी दांडेकर समेत कई अन्य सेलिब्रिटीज ने उन्हें बधाई दी है. आपको बता दें कि इससे पहले लिसा के दो बेटे, जैक (2017) और लियो(2000) हैं. लिसा ने 29 अक्टूबर 2016 को बिज़नसमैन डीनो लालवानी से फुकेट (थाईलैंड) में शादी की थी.आपको बता दें कि डीनो के पिता गुल्लू लालवानी पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश बिज़नसमैन हैं.