वैसे ये कम ही होता है कि कोई इंडियन शो कामयाबी के लेवल को छू पाता है. लेकिन डिज़नी+ हॉटस्टार पर आर्या ने अपने हालिया एमी नामांकन के साथ एक बार फिर वैश्विक दर्शकों की भारतीय कंटेंट में बढ़ती दिलचस्पी को क्लियर कर दिया है. इसीलिए आज की स्टोरी में हम उन भारतीय शो की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्होंने सीमाओं से परे अपना नाम बनाया है, हालांकि इनकी गिनती ज्यादा नहीं है, लेकिन निश्चित रूप से बेहद एंटरटेनिंग हैं. 



DELHI CRIME – NETFLIX: इसके नए सीज़न के लिए फैंस काफी इंतज़ार कर रहे हैं. 'दिल्ली क्राइम' सीरीज़ ने दिल्ली में आपराधिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला. नेटफ्लिक्स का पहला सीज़न, जो निर्भया बलात्कार मामले पर केंद्रित है. 



MIRZAPUR – AMAZON PRIME VIDEO: अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर भारतीय शो में शायद सबसे बड़ा नाम 'मिर्जापुर' का ही कहलाता है. रिलीज के बाद इसने काफी सनसनी मचाई. यह शो 'मिर्जापुर' की अपराध की दुनिया के विद्रोह और बहुत सारे यादगार डायलॉग से भरा हुआ है. सीज़न 3 पर काम चल रहा है.



THE FAMILY MAN – AMAZON PRIME VIDEO: 'फैमिली मैन' शुरू से ही दर्शकों के दिलों पर अपनी पकड़ बनाए हुए है, चाहे वह पहला सीज़न हो या दूसरा. मनोज बाजपेयी मुख्य किरदार में हैं. वहीं, बेहतरीन स्क्रिप्ट, बेहतरीन क्लिफहैंगर्स, शानदार एक्शन और साफ-सुथरे कॉमिक पंच इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बेस्ट भारतीय स्पाई थ्रिलर में से एक बनाते हैं.



SCAM 1992 – SONY LIV: साल 2020 का सबसे बड़ा शो, 'स्कैम 1992' को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है. हंसल मेहता द्वारा निर्देशित, यह सीरीज़ इंडियन स्टॉकब्रोकर हर्षद मेहता की कहानी बताती है जिसे 'बिग बुल' के रूप में जाना जाता है. अगर आपने साल 2006 की फिल्म गफला देखी है, तो आप समझ जाएंगे कि हम किसके बारे में बात कर रहे हैं. यह सीरीज़ पत्रकार सुचेता दलाल और देबाशीष बसु की किताब "द स्कैम: हू वोन, हू लॉस्ट, हू गॉट अवे" पर आधारित है. 



A SUITABLE BOY – NETFLIX: एक बड़ा शो जिसे अंग्रेजी में फिल्माया गया, जिसका नाम है ए सूटेबल बॉय जो स्वतंत्रता के बाद के भारत में स्थापित है. विक्रम सेठ के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित इस सीरीज़ में तब्बू और ईशान खट्टर मुख्य भूमिकाओं में हैं. 



यह भी पढ़ेंः


India's Best Dance 2: एक शख्स के कहने पर 'इंडियाज बेस्ट डांसर' में शो के होस्ट Manish Paul ने चला दी Dharmendra पर 'गोली', जानिए क्या हुआ?


Aarya 2 से Sushmita Sen ने की धमाकेदार वापसी, इस तारीख से देख पाएंगे Disney+Hotstar पर