Lata Mangeshkar Health Update : जब से लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से भर्ती हैं, तब से उनके तमाम चाहनेवाले उनकी सलामती और जल्द से घर लौट आने की दुआ कर रहे हैं. ऐसे ही एक रिक्शा ड्राइवर फैन सत्यवान गीते ने एक अनूठे ढंग से लता मंगेशकर की स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं, जिसकी झलक उनके रिक्शा पर भी देखने को‌ मिलती है.



मुम्बई के तिलक नगर इलाके में रहनेवाले रिक्शा ड्राइवर सत्यवान गीते ने अपने रिक्शा के पिछले हिस्से के दोनों ओर लता मंगेशकर की मुस्कुराती हुई तस्वीरें लगा रखी हैं. तस्वीरों के नीचे उन्होंने मराठी भाषा में भगवान से लता मंगेशकर के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए संदेश लिखे हैं.

बचपन से ही लता मंगेशकर और उनके गानों के दीवाने रहे सत्यवान गीते, लता मंगेशकर के अस्पताल में भर्ती होने के दिन से ही बेहद दुखी हैं. भावुक होकर सत्यवान गीते ने एबीपी न्यूज़ को बताया, 'जब से मुझे उनके बीमार होने की खबर मुझे मिली है, तभी से मैं मैंने ठीक से खाना तक नहीं खाया है और मेरा किसी बात में मन भी नहीं लग रहा है'.
वो आगे कहते हैं, 'मैंने अपने रिक्शा पर लता दीदी की तस्वीरें लगाकर उनके स्वस्थ होने की कामना करने वाली तस्वीरें इसलिए लगाईं हैं ताकि चलते-फिरते लोगों की इसपर नजर पड़े और मेरी तरह ही वो सब भी लता दीदी के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करें'.
ये भी पढ़ें : Lata Mangeshkar Health Update: Lata Mangeshkar को अभी क्यों नहीं किया जा रहा हॉस्पिटल से डिस्चार्ज? ये है वजह
उल्लेखनीय है कि सत्यवान गीते ने लता मंगेशकर के ठीक होने तक नंगे पैर रहने का भी प्रण लिया है. आंखों में आंसू लगाकार सत्यवान कहते हैं, "मैं भगवान से उनकी सलामती के लिए जो कुछ भी कर सकता हूं,‌ कर रहा हूं. बस मैं चाहता हूं कि वो जल्द से जल्द ठीक होकर अपने घर पर लौट आएं. तब तक मैं यूं ही रहूंगा'.


उल्लेखनीय ‌है सत्यावन गीते की रिक्शा भी काफी अनूठी है. पर्यावरण बचाने का संदेश देने के लिए उन्होंने अपने रिक्शा को पिछले 10 सालों से तरह तरह के पौधे, पत्तियों और घास से सजा रखा है. अपनी रिक्शा की ओर गर्व से देखते हुए वे कहते हैं, 'पर्यावरण की रक्षा करना भी हमारा फर्ज है'.

कोरोना के खतरे के मद्देनजर सत्यवान गीते ने अपने रिक्शा के अंदर पानी की छोटी टांकी की सुविधा के साथ एक वॉश बेसिन भी लगा रखा है. साथ ही उन्होंने हैंड सैनिटाइजर और फर्स्ट एड बॉक्स का भी इंतजाम अपने मुसाफिरों के लिए कर रखा है.