Lata Mangeshkar Health Update : जब से लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से भर्ती हैं, तब से उनके तमाम चाहनेवाले उनकी सलामती और जल्द से घर लौट आने की दुआ कर रहे हैं. ऐसे ही एक रिक्शा ड्राइवर फैन सत्यवान गीते ने एक अनूठे ढंग से लता मंगेशकर की स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं, जिसकी झलक उनके रिक्शा पर भी देखने को मिलती है. मुम्बई के तिलक नगर इलाके में रहनेवाले रिक्शा ड्राइवर सत्यवान गीते ने अपने रिक्शा के पिछले हिस्से के दोनों ओर लता मंगेशकर की मुस्कुराती हुई तस्वीरें लगा रखी हैं. तस्वीरों के नीचे उन्होंने मराठी भाषा में भगवान से लता मंगेशकर के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए संदेश लिखे हैं. बचपन से ही लता मंगेशकर और उनके गानों के दीवाने रहे सत्यवान गीते, लता मंगेशकर के अस्पताल में भर्ती होने के दिन से ही बेहद दुखी हैं. भावुक होकर सत्यवान गीते ने एबीपी न्यूज़ को बताया, 'जब से मुझे उनके बीमार होने की खबर मुझे मिली है, तभी से मैं मैंने ठीक से खाना तक नहीं खाया है और मेरा किसी बात में मन भी नहीं लग रहा है'.
Lata Mangeshkar की तबीयत खराब देख फैन की हुई ये हालत, ऐसे मांग रहा अपनी फेवरेट सिंगर के लिए दुआ
रवि जैन, एबीपी न्यूज़ | nazneen | 22 Jan 2022 05:48 PM (IST)
Lata Mangeshkar Health Update : जब से लता मंगेशकर मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से भर्ती हैं, तब से उनके तमाम चाहनेवाले उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं.
लता मंगेशकर
Published at: 22 Jan 2022 05:13 PM (IST)