lata mangeshkar Health Update : करीब 20 से मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट स्वर कोकिला लता मंगेशकर (lata mangeshkar) की हालत में अब काफी सुधार हो गया है. लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक गायिका को वेंटिलेटर से भी हटा दिया गया है, लेकिन वह अब भी आईसीयू में हैं. मंगेशकर का इलाज कर रहे डॉक्टर ने शनिवार को यह जानकारी दी है.
लता मंगेशकर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थीं और उनमें संक्रमण के हल्के लक्षण थे जिसके बाद उन्हें 8 जनवरी को दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां उनका इलाज डॉ प्रतीत समदानी और डॉक्टरों की एक टीम कर रही है. समदानी के मुताबिक, मंगेशकर के स्वास्थ्य में मामूली सुधार के संकेत दिखे हैं.
डॉक्टर समदानी का कहना है, ‘वह (लता मंगेशकर) ढाई दिनों से वेंटिलेटर पर नहीं हैं, लेकिन अब भी निगरानी में हैं. स्वास्थ्य में मामूली सुधार के कारण उन्हें वेंटिलेटर से हटा दिया गया है. गायिका की स्वास्थ्य स्थिति के कारण उन्हें आईसीयू में रखना पड़ा.
इससे पहले लता मंगेशकर का इलाज कर रहे डॉ. प्रतीत समदानी ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बताया था कि लता दीदी को कोरोना के साथ-साथ निमोनिया भी हो गया है, जिसे कोविड निमोनिया के तौर पर भी जाना जाता है. आईसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल लता मंगेशकर आईसीयू में ही भर्ती हैं और पांच डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में जुटी है.ये भी पढ़ें : Shamita Shetty को टॉर्चर होता देख रो पड़ी थीं मां Sunanda Shetty, बोलीं- 'उसने बहुत सहा है'
लता मगेंशकर के स्वास्थ को लेकर उनके फैंस भी काफी चिंतित हैं और लगातार उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.