Shraddha Arya Relationship: टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) इन दिनों हर जगह छाई हुई हैं. वह हाल ही में शादी के बंधन में बंधी हैं. श्रद्धा शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. उनकी हर तस्वीर पोस्ट होते ही वायरल हो जाती है. पर आपको बता दें श्रद्धा शादी से एक शख्स को डेट कर चुकी हैं. जिनके बारे में उन्होंने नेशनल टेलिविजन पर अपने फैंस को बताया था. इतना ही नहीं श्रद्धा उनके साथ रियलिटी शो का हिस्सा भी बन चुकी हैं. राहुल से शादी के पहले श्रद्धा आर्या आलम मक्कड़ (Alam Makkar) को डेट कर रही थीं.
कुंडली भाग्य फेम श्रद्धा आर्या ने नच बलिए 9 (Nach Baliye 9) में हिस्सा लिया था. वह अपने बॉयफ्रेंड आलम मक्कड़ के साथ शो में शामिल हुई थीं. श्रद्धा और आलम शो नहीं जीत पाए थे लेकिन वह अपने डांस मूव्स से जजेस और ऑडियन्स को इंप्रेस करने में सफल हुए थे. मगर फिर शो के कुछ समय बाद दोनों अलग हो गए थे.
शो के दो महीने बाद हो गए थे अलगनच बलिए 9 के ऑफ एयर होने के दो महीने बाद ही श्रद्धा और आलम के रास्ते अलग हो गए थे. दोनों ने मिलकर इस रिश्ते को खत्म करने का फैसला लिया था. आपको बता दें श्रद्धा और आलम ने शो में सगाई भी की थी. मगर बाद में श्रद्धा ने ये साफ कर दिया था कि ये सगाई सिर्फ शो के एक सेगमेंट के लिए की गई थी दोनों की असल में सगाई नहीं हुई है.
नेवी ऑफिसर से की शादीआपको बता दें श्रद्धा आर्या बीते साल 16 नवंबर को शादी के बंधन में बंध गई थीं. उन्होंने बॉयफ्रेंड राहुल नागल (Rahul Nagal) से शादी की है. राहुल पेशे से एक नेवी ऑफिसर हैं. श्रद्धा ने शादी के बाद ही फैंस से अपने पति राहुल को मिलवाया था. शादी के बाद श्रद्धा आए दिन अपने पति के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. वह कुछ समय पहले राहुल के साथ मालदीव में वेकेशन मनाकर आई हैं. जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.