सीरियल कुमकुम भाग्य फेम पूजा बनर्जी के घर खुशखबरी आई है. उनके घर नन्ही परी आ गई है. पूजा बनर्जी ने बेटी को जन्म दिया है.  पूजा और संदीप सेजवाल माता-पिता बन गए हैं.  पूजा ने शनिवार की सुबह बेटी को मुंबई में जन्म दिया है. पूजा के भाई ने मामा बनने की जानकारी दी है. पूजा के भाई ने एक इंटरव्यू में बेटी को जन्म देने के बारे में बताया है. साथ ही फैमिली के बारे में बताया है.


ईटाइम्स से खास बातचीत में पूजा के भाई नील बनर्जी ने बताया कि वह अभी नागपुर में हैं और परिवार में नया सदस्य आने से वह बेहद खुश हैं. हमारे परिवार में हर कोई इस समय सेलिब्रेशन के मोड में हैं. बेबी के पापा और दादी पूजा के साथ हॉस्पिटल में हैं. हमसे बेबी को देखने का इंतजार नहीं हो रहा है और जल्द ही उनसे मिलने के लिए जाने वाले हैं.






बेबी के जन्म के बाद जाएंगी दिल्ली
पूजा ने कुछ समय पहले ही ईटाइम्स से बातचीत में कहा था कि बेबी के जन्म के बाद वह दिल्ली चली जाएंगी और अपनी एक्सटेंडिट फैमिली के साथ रहेंगी. पूजा ने कहा था कि आपके आस-पास काफी सारे लोग होना ब्लेसिंग होती है. हर कोई बच्चे से प्यार करता है.  मैं न्यूकिअर फैमिली में पली-बढ़ी हूं तो ये मेरे लिए काफी एक्साइटेड होने वाला है. क्योंकि इस समय मेरी दादी सास से लेकर सास तक हर कोई मेरे बच्चे के आस-पास होने वाला है. 


शो को कह दिया अलविदा
पूजा ने कुछ समय पहले ही अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी फैंस को दी थी. उन्होंने शो कुमकुम भाग्य को भी अलविदा कह दिया है. उन्होंने सेट के आखिरी दिन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. इसके साथ ही इमोशनल पोस्ट लिखा था. पूजा ने प्रेग्नेंसी के दौरान शो में काम किया है. प्रेग्नेंसी के आखिरी महीने में उन्होंने शो को अलविदा कह दिया था.


ये भी पढ़ें: अक्षरा सिंह की कातिलाना अदाएं देख फैंस की धड़कने हुईं तेज, एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर पूछा यूजर्स से ये सवाल


करीना कपूर ने 2 घंटे की फिल्म में पहनी थी 130 ड्रेस, बॉलीवुड के कई टॉप डिजाइनर्स ने की थी कारीगरी