बात आज 90 के दशक के ऐसे अफेयर की जिसके किस्से आज तक सुने और सुनाए जाते हैं. हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि की जिनका एक समय प्लेबैक सिंगर कुमार सानू के साथ अफेयर चर्चाओं में था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मीनाक्षी शेषाद्रि और कुमार सानू, महेश भट्ट की फिल्म ‘जुर्म’ के सेट्स पर मिले थे. इस फिल्म में कुमार सानू का गया गाना ‘जब कोई बात बिगड़ जाए’ काफी पॉपुलर हुआ था और कहते हैं जुर्म के सेट्स से ही मीनाक्षी शेषाद्रि और कुमार सानू का प्यार परवान चढ़ा था. 




ख़बरों की मानें तो मीनाक्षी शेषाद्रि और कुमार सानू लगभग 3 सालों तक सीरियस अफेयर में रहे थे. यहां तक कि कुमार सानू के अफेयर की बात जब उनकी वाइफ रीटा भट्टाचार्या को पता चली तो उन्होंने 1994 में सिंगर से तलाक ले लिया था. बताते हैं कि कुमार सानू के सेक्रेटरी ने एक बार खुलासा किया था कि सिंगर की कई गर्लफ्रेंड हैं और इनदिनों वो मीनाक्षी शेषाद्रि को डेट कर रहे हैं. 




हालांकि, कुमार सानू के तलाक की बात जैसे ही बाहर आई तो कहते हैं मीनाक्षी शेषाद्रि ने भी उनसे दूरियां बढ़ानी शुरू कर दी थीं. जिसके बाद दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया था. ख़बरों की मानें तो इसके बाद साल 1997 में मीनाक्षी शेषाद्रि ने अचानक से फिल्म लाइन को छोड़ अमेरिका में एक इन्वेस्टमेंट बैंकर से शादी कर ली थी और वहीं सैटल हो गई थीं.