Indian Game Show Episode 27: कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) जहां भी होते हैं, अपनी कॉमेडी से हर किसी के चेहरे पर हंसी ले आते हैं. उन्हें अक्सर अपनी पत्नी कश्मीरा शाह के साथ मजाक मस्ती करते आपने देखा होगा. दोनों एक साथ कपल गोल्स देते हैं. हालांकि, यह शायद ही किसी ने देखा होगा कि कृष्णा अपनी पत्नी के बिना भी काफी खुश रहते हैं, जिसे उन्होंने खुद कबूला है.


दरअसल, भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbhachia) के 'इंडियन गेम शो' (Indian Game Show) के हाल ही के एपिसोड में जमकर एंटरटेनमेंट देखने को मिला. जहां भारती सिंह और आदित्य नारायण (Aaditya Narayan) शो के होस्ट बने दिखे. वहीं सुदेश लेहरी और चंदन और कृष्णा अभिषेक और कनिका मान कंटेस्टेंट थे. शो में अपनी पत्नी कश्मीरा शाह (Kashmira shah) के बिना पहुंचे कृष्णा बेहद खुश दिखाई दिए.


यहां तक की उन्होंने खुद इस बात को स्वीकारा भी. हुआ यूं कि, जब भारती सिंह गेम की शुरुआत से पहले दोनों टीम को इंट्रोड्यूस करा रही थीं, तभी उन्होंने कृष्णा की ओर देखते हुए मजाकिया अंदाज में कहा 'आज कृष्णा के साथ कश्मीरा नहीं है, कनिका पार्टनर बनीं हैं.' इस पर कृष्णा ने तुरंत कहा, 'अलग ही खुशी है आज भारती जी क्या बताऊं'.



यह बात कॉमेडियन ने भले ही मजाकिया लहजे में कही हो, लेकिन दर्शक और इनके फैंस कपल की केमिस्ट्री पर जरूर चुटकी ले रहे होंगे. बात करें इस गेम शो की तो, इस एपिसोड में कंटेस्टेंट्स को बिना हाथ-पैर लगाए अपनी बॉडी को मूविंग प्लेटफॉर्म पर रोकते हुए एक बड़े से मिठाई के डिब्बे के साथ बैलेंस करना था, जिसमें सुदेश लेहरी और चंदन की टीम विनर होती हैं.


Watch: भोजपुरी गाने पर देसी अंदाज में झूमती दिखीं Amrapali Dubey, मचाया तहलका


बता दें कॉमेडियन भारती सिंह (Comedian Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiya) ने अपना यूट्यूब (Youtube) चैनल लांच किया है. जिस पर इंडियन गेम शो के हर हफ्ते चार एपिसोड आते हैं. इस गेम शो में अलग-अलग टास्क खिलाड़ियों को दिए जाते हैं. टास्क यानी खेल जीतने के बाद विनर को प्राइज मनी दी जाती है. मालूम हो कि, इस इंडियन गेम शो का प्रीमियर बीते 25 नवंबर को हुआ था.


The Kapil Sharma Show: Mika Singh को याद आए भगवान! Krushna Abhishek ने बताए अपने डायलॉग्स के रेट