The Kapil Sharma Show: ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के हाल ही में प्रसारित हुए एपिसोड में फिल्म आर.आर.आर (RRR) की स्टारकास्ट ने हिस्सा लिया था. यह खास एपिसोड दर्शकों को काफी पसंद आया था. इस एपिसोड में फिल्म के लीड स्टार्स जूनियर एनटीआर (Jr NTR), रामचरण तेजा (Ram Charan Teja), फिल्म के डायरेक्टर एस.एस. राजामौली (SS Rajamouli) सहित आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने भी शिरकत की थी.
इस खास एपिसोड में जहां शो के होस्ट कपिल शर्मा अपने अंदाज में गेस्ट्स के साथ मस्ती मजाक करते नजर आए. वहीं, कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) भी इस शो के चलते चर्चाओं में बने हुए हैं.
असल में शो के दौरान कृष्णा के साथ कुछ ऐसा हुआ है जिसकी कल्पना किसी ने भी नहीं की थी. शो के दौरान कृष्णा अभिषेक, ‘सपना’ वाला अपना किरदार निभा रहे थे. अमूमन सपना वाला किरदार निभाने के दौरान कृष्णा अभिषेक एक लंबी सी फ्रॉक पहनते हैं. हालांकि, इस बार चूंकि शो में आर.आर.आर की स्टारकास्ट पहुंचीं हुई थी. ऐसे में ‘सपना’ बने कृष्णा साड़ी पहनकर शो में नजर आए. हालांकि, शो के दौरान एक समय ऐसा आया जब कॉमेडियन के पैर इस साड़ी में उलझ गए और वे धड़ाम से गिर गए.
Watch: Alia Bhatt ने कैमरा के सामने किया ऐसा काम, Ranbir Kapoor को होगी खूब जलन !