जब Krushna Abhishek ने की Sooryvansham के Big B की नक़ल, मरने की एक्टिंग देख आपको भी आ जाएगी हंसी !
एबीपी न्यूज़ | 26 Jan 2021 10:53 PM (IST)
बेहद फनी स्टाइल में यहां भारती और कृष्णा के बीच बातचीत होती है. जिसके बाद आता है जहरीली खीर वाला सीन जिसमें कृष्णा गजब की कॉमेडी करते हैं और मरने की एक्टिंग के बीच अमिताभ की फेमस डांस स्टेप्स भी करते जाते हैं.
कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक(Krushna Abhishek)और भारती सिंह (Bharti Singh) की जोड़ी की कॉमेडी कुछ ऐसी है जैसे सोने पर सुहागा. जी हां, यह जोड़ी जब भी परफॉर्म करती है तो देखने वालों का हंस-हंस कर बुरा हाल हो जाता है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब कृष्णा और भारती सिंह ने फिल्म ‘सूर्यवंशम’ के उस एपिक सीन को बेहद कॉमिक अंदाज़ में दिखाया जिसमें अमिताभ बच्चन जहरीली खीर खा जाते हैं. इस सीन में कृष्णा अभिषेक, ठाकुर भानु प्रताप सिंह बने हैं, वहीं भारती सिंह ने ठाकुर के पोते का रोल निभाया है. बेहद फनी स्टाइल में यहां भारती और कृष्णा के बीच बातचीत होती है. जिसके बाद आता है जहरीली खीर वाला सीन जिसमें कृष्णा गजब की कॉमेडी करते हैं और मरने की एक्टिंग के बीच अमिताभ की फेमस डांस स्टेप्स भी करते जाते हैं. इस सीन में आप देखेंगे कि खीर खाने के बावजूद कृष्णा मरते नहीं है बल्कि कॉमेडी करते नज़र आते हैं. जिसके बाद ठाकुर भानु प्रताप सिंह का पोता बनीं भारती बेहद कॉमिक स्टाइल में उनका अकाउंट बंद कर देती हैं. आपको बता दें कि ‘सूर्यवंशम’ फिल्म अक्सर सेट मैक्स पर दिखाई जाती है. यह फिल्म इतनी दफा टीवी पर आ चुकी है कि इसपर ढ़ेरों मीम्स सोशल मीडिया पर बन चुके हैं.